Move to Jagran APP

Triumph-Bajaj मोटरसाइकिल के लॉन्च से पहले जारी हुआ टीजर, क्या कुछ हो सकता है इसमें खास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज -ट्रायम्फ बाइक एक प्रोडक्शन -रेडी मॉडल तैयार कर रही है। आपको बता दें हाल के दिनों में इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बाइक में रेट्रो-दिखने वाली रियर व्यू मिरर मिलता है।हालांकि मोटरसाइकिल के स्पाई शॉट्स पहले ही इंटरनेट पर सामने आ चुके थे। मोटरसाइकिलें लंदन में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 23 Jun 2023 01:27 PM (IST)
Hero Image
Triumph-Bajaj motorcycles teased ahead of global unveil
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। बजाज मोटरसाइकिल ने 2017 में यूके स्थित मोटरसाइकिल मार्क ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के साथ अपनी वैश्विक साझेदारी की घोषणा की थी। आपको बता दें, छह साल बाद ये जोड़ी अपने पहले प्रोडक्शन को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिसे स्क्रैम्बलर और रोडस्टर माना जाता है। ये मोटरसाइकिल ट्रायम्फ के सबसे किफायती प्रोडक्ट होगी। ट्रायम्फ- बजाज इस मोटरसाइकिल को 5 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया। भारत में लॉन्च से पहले, मोटरसाइकिलें लंदन में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और 27 जून को होने वाले अपने वैश्विक अनावरण से पहले, ट्रायम्फ इंडिया ने आधिकारिक तौर पर मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है।

मोटरसाइकिल के स्पाई शॉट्स पहले ही इंटरनेट पर सामने आ चुके थे

हालांकि, मोटरसाइकिल के स्पाई शॉट्स पहले ही इंटरनेट पर सामने आ चुके थे, जिससे पता चलता है कि इसमें फ्रंट यूएसडी फोर्क्स, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है। जबकि मोटरसाइकिलों को एक ही प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया है और 350-400cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है।

मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज -ट्रायम्फ बाइक एक प्रोडक्शन -रेडी मॉडल तैयार कर रही है। आपको बता दें , हाल के दिनों में इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बाइक में रेट्रो-दिखने वाली रियर व्यू मिरर मिलता है। इस बाइक में क्रोम-फिनिश फ्यूल लिड, रियर ग्रैब हैंडल के साथ सिंगल-पीस सीट, एक अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, एक रियर मोनोशॉक और एक एग्जॉस्ट मिल सकता है। आपको बता दें, बाइक लगभग 400 सीसी के आस-पास हो सकती है। रॉयल एनफील्ड की आधुनिक क्लासिक मोटरसाइकिलों की 350 सीसी रेंज को टक्कर दे सकती है। बजाज ने कहा कि पहली मेड -इन इंडिया ने जल्द ही दस्तक दे रही है।