Upcoming 400cc Bike: यह कंपनी जल्द लाएगी 400 सीसी सेगमेंट की नई बाइक, जानें क्या होंगी खूबियां
देश में 400 सीसी सेगमेंट में काफी कम समय में कई विकल्प कंपनियों की ओर से उपलब्ध करवाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 400 सीसी सेगमेंट (upcoming 400cc bike) में जल्द ही एक और नई बाइक को भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। किस कंपनी की ओर से किन खूबियों के साथ नई बाइक को लाने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक 400 सीसी सेगमेंट में जल्द ही एक और बाइक को लाने की तैयारी की जा रही है। किस कंपनी की ओर से इस सेगमेंट में किस डिजाइन के साथ नई बाइक को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Upcoming 400cc bike
भारतीय बाजार में जल्द ही 400 सीसी के इंजन के साथ एक और बाइक आने जा रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रॉयम्फ की ओर से थ्रक्सटन 400 बाइक को देश में लॉन्च किया जा सकता है। बाइक को कैफे रेसर स्टाइल में लाया जाएगा। इस बाइक को लॉन्च से पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield कर रही है Hunter 450 पेश करने की तैयारी, इन बाइक्स को मिलेगी तगड़ी टक्कर
कैसा होगा डिजाइन
बजाज और ट्रॉयम्फ की पार्टनरशिप के बाद यह 400 सीसी सेगमेंट की तीसरी बाइक होगी। जिसका डिजाइन कैफे रेसर बाइक की तरह होगा। मौजूदा 400 के फ्रेम पर बनी इस बाइक में फुल फेयरिंग नहीं होगी और हैंडलबार पर क्लिप होंगे। इसकी राइडिंग पोजिशन भी स्पोर्टी बाइक की तरह हो सकती है। ट्रॉयम्फ की 400 की तरह ही इसमें भी गोल हेडलाइट दी जा सकती है।
कितना दमदार इंजन
कंपनी इस बाइक में भी स्क्रैम्बलर वाला ही इंजन का उपयोग करेगी। बाइक में 399 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल इंजेक्टिड इंजन होगा। जिससे 40 पीएस की पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें राइड बाय वायर कंट्रोल और ड्यूल चैनल एबीएस के साथ ही स्लिप और असिस्ट क्लच को दिया जाएगा।कितनी होगी कीमत
कंपनी की ओर से अभी इस बाइक को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत के बराबर कीमत पर ही लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- बड़े इंजन और फीचर्स के साथ आने को तैयार Bajaj की नई बाइक, जानें कब तक होगी लॉन्च