Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Triumph Speed 400 और Scrambler 400X की बढ़ने वाली है प्रोडक्शन कैपेसिटी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

ट्रायम्फ भारत में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करने की भी योजना बना रहा है। शर्मा ने कहा कि हमने केवल 14 डीलरों के साथ शुरुआत की थी और अब हम लगभग 28 पर हैं और साल के अंत तक हम मौजूदा 20 शहरों से 100 शहरों तक पहुंच जाएंगे। ट्रायम्फ भारत में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करने की भी योजना बना रहा है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 20 Oct 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
Triumph plans to ramp up production of the Speed 400 and Scrambler 400X

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ट्रायम्फ ने स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X का प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बनाई है। बाइक निर्माता का टारगेट चालू फाइनेंशियर ईयर के अंत तक प्रति माह 10,000 इकाइयां बनाने का है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या है खास और क्या है कंपनी का प्लान?

कंपनी का बयान?

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने अपने बयान में कहा कि इस समय हमारी प्रोडक्शन कैप्सिटी लगभग 5,000-7000 यूनिट प्रति माह है, और जब तक हम इस वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में प्रवेश करेंगे, हम ट्रायम्फ बाइक की क्षमता को 10,000 प्रति माह तक बढ़ा देंगे।

डीलरशिप नेटवर्क पर है तगड़ा जोर

ट्रायम्फ भारत में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करने की भी योजना बना रहा है। शर्मा ने कहा कि हमने केवल 14 डीलरों के साथ शुरुआत की थी, और अब हम लगभग 28 पर हैं, और साल के अंत तक, हम मौजूदा 20 शहरों से 100 शहरों तक पहुंच जाएंगे।

Triumph Speed 400 और Scrambler 400X

ये दोनों ही मोटरसाइकिलें बजाज ऑटो और ट्रायम्फ के सहयोग से बनाई गई हैं। इनका निर्माण पुणे के चाकन स्थित प्लांट में किया जा रहा है। स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जहां स्पीड 400 को एक आधुनिक रोडस्टर की तरह स्टाइल किया गया है, वहीं स्क्रैम्बलर 400 एक्स एक स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल है। दोनों बाइक का इंजन और आउटपुट एक जैसा है।

कितनी है कीमत

Triumph Speed 400 को 2 लाख 22 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। बाद में इसकी कीमत 2 लाख 33 हजार रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। वहीं Scrambler 400X को इंडियन मार्केट में 2 लाख लगभग 63 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।