Triumph Scrambler 400 X इस महीने हो सकती है लॉन्च, नई जानकारी आई सामने
Triumph Scrambler 400 X में Speed 400 के समान इंजन का उपयोग किया गया है। ये ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज के इंजनों से संबंधित है। इसकी क्षमता 398.15 सीसी है और यह एक लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। ये अधिकतम 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। आइए इसके लॉन्च के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 06 Oct 2023 02:06 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Triumph India ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर Speed 400 को लॉन्च किया था। घरेलू बाजार में एंट्री मारते ही इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके बाद ब्रांड अब अपनी दूसरी बहुप्रतीक्षित बाइक Scrambler 400 X को लॉन्च करने वाली है। इसे अक्टूबर के मध्य में पेश किया जाना है।
कंपनी, स्क्रैम्बलर 400 एक्स को स्पीड 400 के ऊपर रखेगी और स्थित किया जाएगा, इसलिए इसकी कीमत लगभग ₹2.60 लाख से शुरू होने की उम्मीद है।
Scrambler 400 X का इंजन
स्क्रैम्बलर 400 एक्स में स्पीड 400 के समान इंजन का उपयोग किया गया है। ये ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज के इंजनों से संबंधित है। इसकी क्षमता 398.15 सीसी है और यह एक लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। ये अधिकतम 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।
ऐसी संभावना है कि ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर की विशेषताओं के अनुरूप इंजन को फिर से ट्यून कर सकता है। हालांकि, गियरबॉक्स वही होगा। यह स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड यूनिट है।