Move to Jagran APP

Bajaj-Triumph ने मिलकर बेचीं 50 हजार से ज्यादा 400 CC बाइक्स

ट्रायम्फ ने अमेरिका जापान जर्मनी यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों सहित दुनिया भर में स्क्रैम्बलर 400 एक्स और स्पीड 400 की 50000 से अधिक यूनिट बेचने में कामयाबी हासिल की है। स्क्रैम्बलर 400 एक्स और स्पीड 400 का इंजन ट्रायम्फ की नई TR सीरीज के इंजन से संबंधित है। इस इंजन की क्षमता 398.15 cc है और यह लिक्विड-कूल्ड यूनिट है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 30 Jul 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
Bajaj-Triumph ने मिलकर भारत में कुल 100 डीलरशिप खोले हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto ने घोषणा की है कि उसने भारत में Triumph का 100वां शोरूम ओपन किया है। इसके साथ ही ट्रायम्फ के अब भारत के 75 शहरों में 100 डीलरशिप हो गए हैं। कंपनी ने कहा है कि 100वीं डीलरशिप देहरादून में खोली गई है।

बिक गईं 50 हजार यूनिट  

अब तक ट्रायम्फ ने अमेरिका, जापान, जर्मनी, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों सहित दुनिया भर में स्क्रैम्बलर 400 एक्स और स्पीड 400 की 50,000 से अधिक यूनिट बेचने में कामयाबी हासिल की है। ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स को बजाज ऑटो के साथ मिलकर डेवलप किया गया है और ट्रायम्फ की लाइनअप में ये सबसे सस्ती मोटरसाइकिल हैं।

यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, टीजर में सामने आई तस्‍वीर

इंजन और स्पेसिफिकेशन 

स्क्रैम्बलर 400 एक्स और स्पीड 400 का इंजन ट्रायम्फ की नई TR सीरीज के इंजन से संबंधित है। इसकी क्षमता 398.15 cc है और यह लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। यह 39.5 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। ड्यूटी पर गियरबॉक्स स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ एक 6-स्पीड यूनिट है।

स्क्रैम्बलर 400 एक्स में आगे की तरफ 43 मिमी अप-साइड डाउन बिग पिस्टन फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक का उपयोग किया गया है। दोनों सिरों पर सस्पेंशन ट्रैवल 150 मिमी है। स्पीड 400 में आगे की तरफ 140 मिमी और पीछे की तरफ 130 मिमी का सस्पेंशन ट्रैवल है। स्पीड में भी आगे की तरफ वही यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक का उपयोग किया गया है।

कंपनी ने क्या कहा?

बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रोबाइकिंग बिजनेस प्रेसीडेंट सुमीत नारंग ने कहा कि ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स देश भर में लोकप्रिय हो गए हैं। जैसा कि वे 50 अन्य देशों में हैं। भारत में ट्रायम्फ की यात्रा अभी शुरू ही हुई है। हम प्रीमियम मोटरसाइकिल ग्राहकों तक विश्व स्तरीय उत्पाद आसानी से पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में 130 की स्‍पीड से तेज चलाई गाड़ी तो होगी कार्रवाई, एक अगस्‍त से दर्ज होगी FIR