Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Triumph Motorcycles ने Speed 400 और Scrambler 400X से उठाया पर्दा, जानिए डिटेल

Triumph Speed 400 एक नियो-रेट्रो रोडस्टर है जिसे क्लीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें टियरड्रॉप-आकार वाला फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप दिया गया है। इन दोनों मॉडलों में 398cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी की शक्ति और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 28 Jun 2023 04:43 PM (IST)
Hero Image
Triumph Speed 400 and Scrambler 400X unveiled globally all details here

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Triumph Motorcycles ने  Bajaj Auto के सहयोग से विकसित बाइक की अपनी नई किफायती रेंज: Speed 400 और Scrambler 400X से पर्दा उठा दिया है। कंपनियां अपने इन दोनों मॉडल्स को भारत में 5 जुलाई 2023 को लॉन्च करने वाले हैं।

आपको बता दें कि नई Speed 400 और Scrambler 400X को ट्रायम्फ द्वारा विकसित किया गया है और इसका निर्माण हिंकले और थाईलैंड में ब्रांड की मैनुफैसिलिटी में किया जाएगा। वहीं, इन दोनों बाइक्स का निर्माण भी स्थानीय स्तर पर बजाज के चाकन प्लांट में किया जाएगा। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

Triumph Speed 400

Triumph Speed 400 एक नियो-रेट्रो रोडस्टर है जिसे क्लीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें टियरड्रॉप-आकार वाला फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप दिया गया है। बाइक में बार-एंड मिरर, सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और मेटजलर स्पोर्टेक एम9 आरआर टायर वाले 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

आपको बता दें कि स्पीड 400 एक अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क से सुसज्जित है जो 130 मिमी की ट्रेवल और पीछे एक मोनो-शॉक प्रदान करता है। ब्रेकिंग पावर की बात करें तो इसके फ्रंट में 300 मिमी रोटर और रियर में सिंगल डिस्क दी गई हैं।

Triumph Scrambler 400X

Scrambler 400X को उबड़-खाबड़ सड़कों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है।इस बाइक में 835 मिमी की 2-पीस सीट है, जबकि स्पीड 400 में 790 मिमी, लंबे ट्रेवल सस्पेंशन दिए गए हैं। इस बाइक में नक्कल गार्ड के साथ चौड़े हैंडलबार और दोहरे उद्देश्य के साथ 19 इंच का फ्रंट व्हील शॉड है।

Scrambler 400X का व्हीलबेस भी रोडस्टर की तुलना में थोड़ा लंबा है और इसका वजन 170 किलोग्राम है जो Speed 400 से 9 किलोग्राम अधिक है। बाइक के फ्रंट में 320 मिमी बड़ी ब्रेक डिस्क भी मिलती है।

इंजन

इन दोनों मॉडलों में 398cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी की शक्ति और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को टॉर्क-असिस्ट क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये बाइक्स एक छोटी एलसीडी स्क्रीन,  यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राइड-बाय-वायर और डुअल-चैनल एबीएस के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल से सुसज्जित हैं।