Move to Jagran APP

महंगी हुई Triumph Speed 400 मोटरसाइकिल, 10 हजार से अधिक लोगों ने की बुकिंग

नई ट्रायम्फ स्पीड 400 की शुरुआती कीमत 2.33 लाख हो गई है। मतलब ये है कि 10 हजार बुकिंग के बाद जिसका भी नंबर आएगा उन सभी ग्राहकों को अब 2 लाख 33 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) अदा करना पड़ेगा। भारतीय बाजार में इसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हार्ले-डेविडसन X440 की कीमत 2 लाख 29 हजार रुपये से शुरू होती है और 2 लाख 69 हजार रुपये तक जाती है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 14 Jul 2023 04:36 PM (IST)
Hero Image
Bajaj- Triumph Speed 400 crosses 10,000 bookings
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नई लॉन्च की गई ट्रायम्फ स्पीड 400 ने भारत में 10,000 बुकिंग आंकड़ा को पार कर लिया है। कंपनी ने केवल 10 हजार ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 2 लाख 23 हजार रुपये रखी थी। यानी की 10 हजार बुकिंग प्राप्त करने वाली इस बाइक की कीमत अब महंगी हो गई है। आइये जानते हैं इसकी कीमतों में कितने रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

10 हजार बढ़ गई इसकी कीमत

अब, चूंकि कंपनी को 10,000 बुकिंग मिल चुकी हैं, नई ट्रायम्फ स्पीड 400 की शुरुआती कीमत 2.33 लाख हो गई है। मतलब ये है कि 10 हजार बुकिंग के बाद जिसका भी नंबर आएगा उन सभी ग्राहकों को अब 2 लाख 33 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) अदा करना पड़ेगा। भारतीय बाजार में इसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, हार्ले-डेविडसन X440 की कीमत 2 लाख 29 हजार रुपये से शुरू होती है और 2 लाख 69 हजार रुपये तक जाती है।

बजाज के सहयोग से बनी है ये बाइक

ये दोनों ही मोटरसाइकिलें बजाज ऑटो और ट्रायम्फ के सहयोग से बनाई गई हैं। इनका निर्माण पुणे के चाकन स्थित प्लांट में किया जाएगा। स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जहां स्पीड 400 को एक आधुनिक रोडस्टर की तरह स्टाइल किया गया है, वहीं स्क्रैम्बलर 400 एक्स एक स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल है।

ऑन-रोड कितनी है कीमत?

स्पीड 400 दिल्ली में सबसे सस्ती है, जहां इसकी ऑन-रोड कीमत 2,67,927 रुपये है, जबकि गोवा राज्य में इसकी कीमत 2,86,669 रुपये है। हैदराबाद और मुंबई में, कीमतें लगभग समान हैं, स्पीड 400 की कीमत पहले में 2,87,074 रुपये और बाद में 2,87,247 रुपये है।