Triumph Street Triple 765 बाइक की बुकिंग हुई शुरू, जानें टोकन मनी से लेकर फीचर्स तक के डिटेल्स
Triumph Street Triple 765 बाइक की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। यह बाइक अगले साल मार्च में भारत में दस्तक देगी। ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 बाइक में 765cc का इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 15 Dec 2022 05:15 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Triumph Street Triple 765 बाइक प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप इन दिनों एक स्पोर्टी बाइक लेने की योजना बना रहे हैं तो 50,000 रुपये के साथ ट्रायम्फ की इस बाइक को बुक किया जा सकता है। गौरतलब है कि ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल बाइक में 765cc का तीन सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसकी लॉन्चिंग मार्च 2023 में होगी, जबकि डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू किया जा सकता है।
Triumph Street Triple का इंजन
ट्रायम्फ के इस स्ट्रीट बाइक एक नए जनरेशन की बाइक है, जिसमें 765cc का तीन सिलिंडर इंजन दिया गया है। साथ ही, यह मोटो2 रेस प्रोग्राम से भी लैस है। इसका इंजन 128bhp की पॉवर जनरेट करना है, जो पहले मॉडल की तुलना में 6bhp अधिक है, इसका पीक टॉर्क आउटपुट 80Nm है। वहीं, सस्पेंशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल के फीचर्स
फीचर्स की बात करें नई स्ट्रीट ट्रिपल के लुक और डिजाइन को अधिक आक्रामक बनाया गया है। इनमें बग-आई वाले हेडलैम्प, नई छोटी फ्लाई स्क्रीन, शार्प दिखने वाले फ्रंट एंड और रिप्रोफाइल किए गए टैंक एक्सटेंशन को जोड़ा गया है। बाइक में नए 12mm चौड़े हैंडलबार और कमांडिंग राइडिंग पोजीशन को भी शामिल किया गया है।कीमत की बात करें तो मौजूद स्ट्रीट ट्रिपल आर की कीमत 9.15 लाख रुपये है, जबकि स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की कीमत 11.35 लाख रुपये है। वहीं, अपकमिंग मॉडल प्रीमियम पर कीमत पर आ सकती है।