Move to Jagran APP

Triumph Street Triple R और RS कीमतों में हुई 48 हजार रुपये तक की कटौती, जानिए अपडेटेड प्राइस

2024 Triumph Street Triple R अब 48 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है और इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है। दूसरी ओर ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत अब सिल्वर आइस कलर के लिए 11.95 लाख रुपये से शुरू होती हैं जो कि 12000 रुपये सस्ती है। दोनों वर्जन में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है और नई कीमतें तुरंत लागू हो गई हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 28 Jun 2024 06:00 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2024 06:00 PM (IST)
Triumph Street Triple R और RS की कीमतों में कटौती की गई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Triumph Motorcycles ने भारत में Street Triple R और RS वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है। दोनों वर्जन में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है और नई कीमतें तुरंत लागू हो गई हैं।

अपडेटेड प्राइस

2024 Triumph Street Triple R अब 48 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है और इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है, जबकि RS की कीमतों में 12 हजार की कटौती की गई है। अब इसके रिटेल प्राइस 11.95 लाख रुपये से शुरू होती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम इंडिया हैं।

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल के प्योर व्हाइट और सिल्वर आइस कलर की कीमत में 48 हजार रुपये की कटौती की गई है और इसका रिटेल प्राइस 9.95 लाख रुपये है, जबकि मैट ऑरेंज और क्रिस्टल व्हाइट शेड्स 22 रुपये सस्ते हैं और इसकी कीमत 10.21 लाख रुपये है।

दूसरी ओर, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत अब सिल्वर आइस कलर के लिए 11.95 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो कि 12,000 रुपये सस्ती है। हालांकि, फैंटम ब्लैक, कार्निवल रेड और कॉस्मिक येलो की कीमत 12.21 लाख रुपये है, जो कि पहले से 14 हजार रुपये ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: 2-3 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 5 बेहतरीन टूरिंग बाइक, देखिए पूरी लिस्ट

इंजन और स्पेसिफिकेशन

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R और RS दोनों ही बाइक्स में एक ही तरह का इंजन लगा है। बाइक्स में 765 cc इनलाइन, थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो दो तरह के ट्यून में उपलब्ध है।

स्ट्रीट ट्रिपल R में यह इंजन 118.4 bhp और 80 Nm का पीक टॉर्क देता है, जबकि RS में इसी इंजन का हाई-स्पेक वर्जन है, जो 128 bhp और 80 Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही मॉडल में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ क्विकशिफ्टर स्टैंडर्ड है।

यह भी पढ़ें- Jahnvi Kapoor के गैरेज में शामिल हुई ये करोड़ों की SUV, बन चुकी है इन बड़ी हस्तियों की पसंद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.