Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बॉलीवुड अभिनेता अमित साध के घर आई ये TRIUMPH TIGER 1200 एडवेंचर मोटरसाइकिल, जानें इसकी खासियत

TRIUMPH TIGER 1200 adventure motorcycle हाल के दिनो में बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने Triumph मोटरसाइकिल की फ्लैगशिप एडवेंचर मोटरसाइकिल – Tiger 1200 डिलीवरी ली है। चलिए आपको बताते हैं इस मोटरसाइकिल में क्या कुछ खास है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 03 Dec 2022 05:22 PM (IST)
Hero Image
अमित साध के घर आई ये TRIUMPH TIGER 1200 एडवेंचर मोटरसाइकिल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अमित साध - इंडियन सिनेमा में काफी पसंद किए जाने वाले है। ये कई फिल्मों जैसे - काई पो चे, सुल्तान और Sarkar में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। हाल के दिनों में अभिनेता ने Triumph मोटरसाइकिल की फ्लैगशिप एडवेंचर मोटरसाइकिल – Tiger 1200 की डिलीवरी ली है। एक्टर ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर बताई है। इसपर उन्होंने Triumph मोटरसाइकिल इंडिया के बिजनेस हेड को भी धन्यवाद किया है।

कई बाइक्स के मालिक है

एक्टर के पास Triumph Tiger 1200 के अलावा कई दुसरी सुपरबाइक भी है जैसे - Triumph Tiger XRX800, Ducati Hypermotard और Ducati Multistrada 1260 ।

 

TRIUMPH TIGER 1200 CBU रुट के जरिए आती है

कंपनी ने मई में ही इस साल के शुरुआत में Triumph Motorcycles अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल - Tiger 1200 को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में Triumph Tiger 1200 की कीमत बेस GT Pro ट्रिम के लिए 21.4 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि Rally Pro, GT Explorer और Rally Explorer ट्रिम की कीमत 22.5 लाख रुपये, 23.06 लाख रुपये और 24.16 लाख रुपये महंगी है। इन बाइक को पूरी तरह से (CBU)रूट के जरिए लगाया जाता है।

TRIUMPH TIGER 1200 वजन

फ्रेम से लेकर इंजन और डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले तक, 2022 Tiger 1200 में सब कुछ नया है। इसका वजन 250 किलोग्राम है। जो कि Tiger 1200  पिछले मॉडल की तुलना में पूरे 25 किलोग्राम वजन से अधिक है।

TRIUMPH TIGER 1200 इंजन

भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला Ducati Multistrada 1260, BMW R 1250 GS और Harley Davidson Pan America से है। ये 1,160 सीसी इनलाइन-ट्रिपल इंजन द्वारा संचालित है। इसका इंजन 9,000 आरपीएम पर 150 बीएचपी की पीक पावर और 7,000 आरपीएम पर 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें-

पहले बिना सीटबेल्ट के आती थी कारें, जानिए कब हुआ था दुनिया की पहली Seatbelt का आविष्कार

मध्य प्रदेश में लेना है Permanent Car Registration तो ऐसे करें अप्लाई, झट से हो जाएगा काम