Move to Jagran APP

TVS Apache RTR 160 vs Honda CB Hornet 160R: कीमत और फीचर्स के मामले में कौन है बेस्ट

TVS Apache RTR 160 vs Honda CB Hornet 160R इन दोनों बाइक्स में से कौन सी बाइक किन-किन मामलों में एक दूसरे से बेहतर है यहां जानिए।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Sun, 29 Sep 2019 05:13 PM (IST)
TVS Apache RTR 160 vs Honda CB Hornet 160R: कीमत और फीचर्स के मामले में कौन है बेस्ट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Apache RTR 160 और Honda CB Hornet 160R के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि ये दोनों बाइक एक दूसरे से पावर, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में एक दूसरे से कितनी बेहतर हैं। अगर आप अपने लिए कोई 1 लाख रुपये तक की बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं इन दोनों बाइक्स का कंपेरिजन पूरा पढ़िए।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो RTR 160 में 159.7 cc का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 8 हजार Rpm पर 15.2 Ps की पावर और 6500 Rpm पर 13 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो RTR 160 में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

इंजन और पावर की बात करें तो Hornet 160R में 162.7 cc का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 15.1 Ps की पावर और 6500 Rpm पर 14.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो CB Hornet 160 में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो RTR 160 के फ्रंट में और रियर में ड्यूल शॉक विद नाइट्रॉक्स दिए गए हैं।

सस्पेंशन की बात करें तो CB Hornet 160R के फ्रंट में मोनोशॉक और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो RTR 160 के फ्रंट में 266 डिस्क और रियर में 220 डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो CB Hornet 160R के फ्रंट में 276 डिस्क और रियर में 220 डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो RTR 160 की लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, ऊंचाई 1105 mm, व्हीबेस 1300 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, कर्ब वेट139 किलो है।

डाइमेंशन की बात करें तो CB Hornet 160R की लंबाई 2041 mm, चौड़ाई 783 mm, ऊंचाई 1091 mm, व्हीबेस 1346 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 164 mm, कर्ब वेट 140 किलो है।

फ्यूल टैंक

फ्यूल टैंक की बात की जाए तो RTR 160 में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

फ्यूल टैंक की बात करें तो Hornet 160R में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो RTR 160 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79718 रुपये है।

कीमत की बात करें तो CB Hornet 160R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 86500 रुपये है।

यह भी पढ़ें: एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें

यह भी पढ़ें: Hero HF Deluxe या TVS Sport, जानें कौन सी बाइक है ज्यादा किफायती