Move to Jagran APP

TVS Apache RTR 310 का भारत में शुरू हुआ प्रोडक्शन, टेस्ट राइड और डिलीवरी की तैयारी कर रही है कंपनी

घरेलू निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि Apache RTR 310 जल्द ही शोरूम तक पहुंच रही है और ग्राहक डिलीवरी और टेस्ट राइड जल्द ही शुरू हो जाएगी। ये मोटरसाइकिल आरआर 310 फेयर्ड सुपरस्पोर्ट से लगभग 30 हजार रुपये सस्ती है और इसमें आकर्षक फ्रंट एंड के साथ आक्रामक डिजाइन दी गई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 05 Oct 2023 08:11 PM (IST)
Hero Image
TVS Apache RTR 310 का प्रोडक्शन शुरू हो गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS Motor Company ने पिछले महीने थाईलैंड में अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट Apache RTR 310 को पेश किया था। इसके ठीक एक महीने बाद कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसे कंपनी के तमिलनाडु स्थित होसुर प्लांट में बनाया जा रहा है। Apache लाइनअप में RTR 200 4V के ऊपर स्थित, नेकेड स्ट्रीटफाइटर की शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

TVS Apache RTR 310 की टेस्ट राइड और डिलीवरी

घरेलू निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि Apache RTR 310 जल्द ही शोरूम तक पहुंच रही है और ग्राहक डिलीवरी और टेस्ट राइड जल्द ही शुरू हो जाएगी। ये मोटरसाइकिल आरआर 310 फेयर्ड सुपरस्पोर्ट से लगभग 30 हजार रुपये सस्ती है और इसमें आकर्षक फ्रंट एंड के साथ आक्रामक डिजाइन दी गई है।

यह भी पढ़ें- Suzuki ने Burgman Electric और Burgman Hydrogen को किया अनवील, नए अवतार में जल्द करेगा डेब्यू

इसमें मिनिमलिस्टिक बॉडीवर्क और एक्सपोज्ड एल्युमीनियम ट्रेलिस फ्रेम है, जो मोटरसाइकिल को और अधिक आकर्षक बनाता है। ये अपने सिब्लिंग, BMW G310 R, हाल ही में लॉन्च की गई नई पीढ़ी KTM 250 Duke और Triumph Speed 400 को टक्कर देगी। इसके बेस वेरिएंट में भी कंपनी जबरदस्त फीचर्स ऑफर कर रही है।

TVS Apache RTR 310 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो ये डुअल एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, गोप्रो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 41 मिमी केवाईबी सोर्स्ड अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, 17 इंच के फ्रंट और रियर अलॉय व्हील, कंपाउंड रेडियल टायर, एडजस्टेबल लीवर, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम से सपोर्टेड फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आती है।

यह भी पढ़ें- Citroen C3 Aircross और Hyundai Creta में कीमत और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर, यहां पढ़िए डिटेल्स

टीवीएस अपाचे आरटीआर में 310 TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), एडजस्टेबल सस्पेंशन, हीटेड और कूल्ड सीट, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, सिक्स एक्सिस आईएमयू इनेबलिंग कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल जैसी नई सुविधाओं को भी दिया गया है। इसे कुल 5 राइडिंग मोड मिलते हैं। इसमें ट्रैक, सुपरमोटो, रेन, स्पोर्ट और अर्बन शामिल है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 का इंजन

प्रदर्शन के लिए, मोटरसाइकिल 312 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जिसे अपाचे आरआर 310, बीएमडब्ल्यू जी310 आर, जी310 जीएस और जी310 आरआर में भी देखा जा सकता है। यह 35.6 एचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 28.7 एनएम का पीक टॉर्क (1.6 एचपी और 0.7 एनएम तक) उत्पन्न करता है और इसे छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।