TVS Apache RTR 310 का भारत में शुरू हुआ प्रोडक्शन, टेस्ट राइड और डिलीवरी की तैयारी कर रही है कंपनी
घरेलू निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि Apache RTR 310 जल्द ही शोरूम तक पहुंच रही है और ग्राहक डिलीवरी और टेस्ट राइड जल्द ही शुरू हो जाएगी। ये मोटरसाइकिल आरआर 310 फेयर्ड सुपरस्पोर्ट से लगभग 30 हजार रुपये सस्ती है और इसमें आकर्षक फ्रंट एंड के साथ आक्रामक डिजाइन दी गई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 05 Oct 2023 08:11 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS Motor Company ने पिछले महीने थाईलैंड में अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट Apache RTR 310 को पेश किया था। इसके ठीक एक महीने बाद कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसे कंपनी के तमिलनाडु स्थित होसुर प्लांट में बनाया जा रहा है। Apache लाइनअप में RTR 200 4V के ऊपर स्थित, नेकेड स्ट्रीटफाइटर की शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
TVS Apache RTR 310 की टेस्ट राइड और डिलीवरी
घरेलू निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि Apache RTR 310 जल्द ही शोरूम तक पहुंच रही है और ग्राहक डिलीवरी और टेस्ट राइड जल्द ही शुरू हो जाएगी। ये मोटरसाइकिल आरआर 310 फेयर्ड सुपरस्पोर्ट से लगभग 30 हजार रुपये सस्ती है और इसमें आकर्षक फ्रंट एंड के साथ आक्रामक डिजाइन दी गई है।यह भी पढ़ें- Suzuki ने Burgman Electric और Burgman Hydrogen को किया अनवील, नए अवतार में जल्द करेगा डेब्यूइसमें मिनिमलिस्टिक बॉडीवर्क और एक्सपोज्ड एल्युमीनियम ट्रेलिस फ्रेम है, जो मोटरसाइकिल को और अधिक आकर्षक बनाता है। ये अपने सिब्लिंग, BMW G310 R, हाल ही में लॉन्च की गई नई पीढ़ी KTM 250 Duke और Triumph Speed 400 को टक्कर देगी। इसके बेस वेरिएंट में भी कंपनी जबरदस्त फीचर्स ऑफर कर रही है।