दुनियाभर में 10 लाख से भी ज्यादा बिकी TVS की HLX सीरीज
TVS HLX सीरीज की दुनियाभर में 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। TVS HLX को सबसे पहले 2013 में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी का काफी पॉपुलर प्रोडक्ट रहा है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 30 Aug 2019 04:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS मोटर कंपनी ने घोषणा की है कि उसने TVS HLX सीरीज की दुनियाभर में 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। TVS HLX को सबसे पहले 2013 में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी का काफी पॉपुलर प्रोडक्ट रहा है। TVS HLX ने राइडर्स के लिए एक आसान मोबिलिटी सोल्यूशन देने के साथ-साथ अफ्रीका के लाखों लोगों को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही मोटो टैक्सियों के लिए अवसर पैदा करके एक रोजगार जनरेटर बना है। ये सीरीज अफ्रीका महाद्वीप में एक अग्रणी ब्रांड बनकर सामने आया है, जिसकी मिडल ईस्ट और साउथ अमेरिका में उपस्थिति बढ़ रही है।
TVS मोटर कंपनी के डायरेक्टर एंड सीईओ के.एन. राधाकृष्णन ने कहा, "हमें बेहद खुशी है कि TVS HLX परिवार अब 10 लाख यूनिट्स के साथ मजबूत है। HLX पहले अफ्रीका में उतार गया और यात्रियों के कठिन उपयोग की शर्तों को पूरा करने के लिए ब्रांड को विकसित किया गया। हमने इसे व्यापक कस्टमर रिसर्च, राइड साइकिल्स की समझ, मजबूत इंजीनियरिंग और व्यापक क्षेत्र में परीक्षण से हासिल किया है। इससे XLC गुणवत्ता के लिए Benchmark बन गया और अफ्रीका और वैश्विक बाजारों में अपने सेगमेंट में एक लीडर बन कर उभरा है। यह मील का पत्थर बेहतर प्रोडक्ट की पेशकश जारी रखने और उन्हें समर्पित ग्राहक संतुष्टि पहल के साथ पूरक करने के हमारे प्रयास का एक बल है।"
TVS HLX सीरीज हमेशा ज्यादा माइलेज देने, टिकाउपन और आरामदायक सस्पेंशन के तौर पर जानी जाती है। इसके अलावा इसमें यूएसबी मोबाइल चार्जर जैसी महत्वपूर्ण विशेषताएं यह सुनिश्चित करती हैं कि ग्राहक अक्सर बिजली आउटेज के क्षेत्रों में अच्छी तरह से सुसज्जित हों।
TVS HLX सीरीज अफ्रीका, मिडल ईस्ट और साउथ अमेरिका समेज 40 देशों में HLX PLUS (100-cc), HLX 125, HLX 150 और HLX 150X के तौर पर मौजूद है।