Move to Jagran APP

TVS iQube की भारी डिमांड, 1,50,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री का आंकड़ा पार किया

इस समय ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट (स्टैंडर्ड और एस) में उपलब्ध है। आईक्यूब की कीमत 117000 रुपये से 124000 रुपये (ऑन-रोड दिल्ली FAME-2 सब्सिडी के बाद) के बीच है। 1 जून 2023 से पहले इन दोनों वेरिएंट के लिए iQube की कीमत क्रमशः 98564 रुपये और 108690 रुपये (ऑन-रोड दिल्ली FAME-2 सब्सिडी के बाद) थी जो फेम 2 सब्सिडी में हुई बढ़ोतरी के कारण महंगी हो गई है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 01 Aug 2023 09:45 AM (IST)
Hero Image
TVS iQube crosses 1,50,000 electric scooter sales mark
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में काफी प्यार मिल रहा है। आईक्यूब ने हाल ही में 1.5 लाख प्रोडक्शन माइल्डस्टोन को प्राप्त किया है। 22 जुलाई 2023 तक iQube ने 154,263 इकाइयों की कुल बिक्री दर्ज की है। जून 2023 के अंत तक कुल iQube प्रोडक्शन 147,309 यूनिट था, जुलाई 2023 का प्रोडक्शन विवरण की घोषणा अगस्त 2023 के मध्य तक की जाएगी।

43 महीने में प्राप्त किया ये माइल्डस्टोन

टीवीएस आईक्यूब को भारत में 1,50,000 यूनिट की बिक्री हासिल करने में 43 महीने लगे हैं। ई-स्कूटर ने फाइनेंशियल ईयर 2013 में अपना सर्वश्रेष्ठ वित्तीय प्रदर्शन दिया, जब इसने 96,654 इकाइयों की थोक बिक्री दर्ज की, जो 100,000 अंक से थोड़ा कम थी।

टीवीएस आईक्यूब कीमतें

इस समय ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट (स्टैंडर्ड और एस) में उपलब्ध है। आईक्यूब की कीमत 1,17,000 रुपये से 1,24,000 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली, FAME-2 सब्सिडी के बाद) के बीच है। 1 जून 2023 से पहले इन दोनों वेरिएंट के लिए iQube की कीमत क्रमशः 98,564 रुपये और 108,690 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली, FAME-2 सब्सिडी के बाद) थी, जो फेम 2 सब्सिडी में हुई बढ़ोतरी के कारण महंगी हो गई है।

किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी कंपनी

FAME 2 सब्सिडी में हालिया कटौती के कारण इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर की सेल्स रिपोर्ट में जून 2023 में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री को भारी प्रभावित किया। जिसमें आईक्यूब की भी कम बिक्री देखी गई थी। यही वजह है कि टीवीएस को अपने दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया है। टीवीएस से पहले एथर और ओला ने पहले ही किफायती कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने जा रही है।