नया TVS Jupiter 110 कल होगा लॉन्च, Honda Activa को मिलेगी कड़ी चुनौती
भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की ओर से कई बेहतरीन स्कूटर और बाइक को पेश किया जाता है। 22 अगस्त को कंपनी की ओर से नए स्कूटर को लॉन्च (TVS Jupiter 110 Launch) किया जाएगा। नए स्कूटर को किस तरह के फीचर्स इंजन के साथ लाया जा सकता है। लॉन्च के समय इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से जल्द ही नए स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से All new TVS Jupiter 110 लाया जा सकता है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। कितना दमदार इंजन दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगा नया स्कूटर
टीवीएस की ओर से 22 अगस्त को नया स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से मौजूदा TVS Jupiter 110 को ही नए फीचर्स और ग्राफिक्स के साथ लाया जा सकता है। साथ ही इसकी कीमत में भी मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- TVS iQube का Celebration Edition हुआ लॉन्च, 15 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग
टीजर से मिली जानकारी
टीवीएस की ओर से भारतीय बाजार में नया स्कूटर लॉन्च करने से पहले सोशल मीडिया पर नया टीजर जारी किया गया है। जिसमें स्कूटर की नई एलईडी डीआरएल को दिखाया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने नए स्कूटर में कुछ खास बदलाव कर सकती है।
मिल सकते हैं नए फीचर्स
उम्मीद की जा रही है कि TVS Jupiter 110 फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। स्कूटर में यूएसबी पोर्ट को भी दिया जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट्स, नए और बेहतर ग्राफिक्स के साथ इसे लाया जा सकता है।इंजन में नहीं होगा बदलाव
टीवीएस जुपिटर के इंजन में बदलाव की उम्मीद कम है। इसमें मौजूदा 109.7 सीसी की क्षमता का इंजन ही दिया जा सकता है। जिससे इसे 7.77 बीएचपी की पावर और 8.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।