Move to Jagran APP

TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर

TVS Jupiter Grande को भारत में Honda Activa 5G से कड़ा मुकाबला मिल रहा है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 15 Oct 2018 10:11 AM (IST)
TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर
नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। TVS Motor ने हाल ही में Jupiter Grande को लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने इस स्कूटर को ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के दो वेरिएंट में पेश किया था। भारत में इस स्कूटक को Honda Activa 5G से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। तो जानते हैं इन दोनों स्कूटर्स के फीचर्स और कीमत के बारे में।

परफॉर्मेंस

TVS Jupiter Grande में 109.7 सीसी सीवीटीआई इंजन दिया गया है, जो 7,500 rpm पर 7.88 PS का मैक्सिमम पावर और 5,500 rpm पर 8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है।

वहीं, बात करें Honda Activa 5G की तो इसमें 109.19 सीसी एचईटी इंजन दिया गया है, जो 7,500 rpm पर 7.85 bhp का मैक्सिमम पावर और 5,500 rpm पर 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में V-Matic ट्रांसमिशन दिया गया है।

सस्पेंशन

TVS Jupiter Grande में 30 मिलीमीटर का टेलीस्कोपिक फॉर्क फ्रंट सस्पेंशन लगा है। वहीं इसके रियर में गैस- चार्जड एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Honda Activa 5G के फ्रंट और रियर दोनों में ही स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेक

TVS Jupiter Grande के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है जो एसबीएस के साथ आता है। इसमें आपको 220 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर की बात करें तो इसमें 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है जो एसबीएस के साथ आता है।

Honda Activa 5G के फ्रंट और रियर दोनों में ही 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है जो सीबीएस पर काम करता है।

अंडर-सीट स्टोरेट क्षमता

TVS Jupiter Grande में सीट के नीचे आपको 17 लीटर का स्पेस मिलता है, जो मोबाइल फोन के ऑप्शनल चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

Honda Activa 5G में सीट के नीचे आपको 18 लीटर का स्पेस मिलता है। इसमें आपको मोबाइल फोन के चार्जिंग पोर्ट का विकल्प मिलता है।

फ्यूल टैंक कैपिसिटी

TVS Jupiter Grande में 5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं, Honda Activa 5G में 5.3 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।

कीमत

TVS Jupiter Grande के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 55,936 रुपये है। वहीं, डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 59,648 रुपये है।

Honda Activa 5G के स्टेंटर्ड वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 53,865 रुपये है। वहीं, डीलक्स वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 55,730 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Exclusive: Honda CR-V के सेफ्टी फीचर्स और कीमतों को लेकर कंपनी ने दिया बड़ा बयान

भारतीय सड़कों के लिए कैसी रहेगी नई Honda CR-V, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ