Move to Jagran APP

मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री बढ़ी, TVS की सेल में 24 फीसद का इजाफा

TVS Motor Sales Rise। पिछले साल के मुकाबले इस साल मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। टू व्हीलर निर्माता टीवीएस की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। कंपनी ने अप्रैल माह में 24 फीसद बढ़ोतरी की है।

By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Tue, 03 May 2022 07:23 AM (IST)
Hero Image
भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री बढ़ी
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को अप्रैल में कुल बिक्री में 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,95,308 यूनिट्स की सूचना दी। टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 2,38,983 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 2,80,022 यूनिट्स रही, जबकि अप्रैल 2021 में 2,26,193 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 1,80,533 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,31,386 इकाई थी, जो 37 प्रतिशत अधिक थी।

मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री बढ़ी

मोटरसाइकिल की बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर अप्रैल 2021 में 1,33,227 इकाई से बढ़कर अप्रैल 2022 में 1,39,027 इकाई हो गई। इसके अलावा स्कूटर की बिक्री 57 प्रतिशत बढ़कर अप्रैल 2021 में 65,213 इकाई से बढ़कर अप्रैल 2022 में 1,02,209 इकाई हो गई।

सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में कमी

टीवीएस मोटर ने कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में कमी ने प्रीमियम दोपहिया वाहनों के उत्पादन और बिक्री को प्रभावित किया है। हम वैकल्पिक स्रोतों के साथ आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं, जैसा कि हमने पिछले साल किया था। हम जल्द से जल्द आपूर्ति में सुधार के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कंपनी के नए उत्पादों को ग्राहकों द्वारा अच्छी तरह से प्राप्त किया गया है और यह आशान्वित है कि सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार के बाद वॉल्यूम में सुधार होगा।

TVS Ntorq 125 XT स्कूटर हुआ लॉन्च

आपको बता दें कि कंपनी इस साल कई नए स्कूटर और बाइक्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। टीवीएस ने आज ही के दिन अपना एक धांसू स्कूटर TVS Ntorq 125 XT को 1,02,823 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया है। स्कूटर नए और कई एडवांस फीचर्स से लैस है और एक हाइब्रिड TFT और LCD कंसोल के साथ SmartXonnectTM कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म प्राप्त करता है। यह 60 से अधिक नई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।