Move to Jagran APP

TVS NTorq 125 BS6 हुआ लॉन्च, ये खास फीचर्स बनाएंगे दीवाना

TVS NTorq 125 BS6 लॉन्च कर दिया गया है यहां जानें कि इस Scooter के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Fri, 14 Feb 2020 04:53 PM (IST)
Hero Image
TVS NTorq 125 BS6 हुआ लॉन्च, ये खास फीचर्स बनाएंगे दीवाना
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी TVS ने TVS NTorq 125 BS6 को पेश कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि BS6 TVS NTorq 125 के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं। नए इंजन के साथ-साथ इस स्कूटर में दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में TVS Ntorq 125 में 124.79cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 9.4 Ps की पावर और 5500 Rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं स्पीड और माइलेज की बात की जाए तो यह स्कूटर किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है और प्रति लीटर में इतने किमी का माइलेज दे सकता है।

बैटरी की बात की जाए तो इस स्कूटर में 12v, 4Ah MF की बैटरी दी गई है, 35/35 W HS1 की हैडलैंप दी गई है, हाई रिगिडिटी अंडर बोन रेक्टेंगुलर ट्यूब टाइप फ्रैम दिया गया है। फ्रंट में 100x80x12 ट्यूबलैस टायर दिया गया है और रियर में 110x80x12 ट्यूबलैस टायर दिया गया है। ड्राई पेपर + फॉम फिल्टर एयर फिल्टर दिया गया है।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो टीवीएस एनटॉर्क 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिड स्पीडोमीटर, 55 फीचर्स के साथ फुल डिजिटल कंसोल, मल्टी मोड डिस्प्ले-स्ट्रीट, स्पोर्ट और साइड स्टेट्स, राइड स्टेट्स बेस्ट लैप और लास्ट लैप, पर्सनल वैलकम मैसेजिस, इनकमिंग कॉल अलर्ट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट, नैविगेशन असिस्ट, इंजन टैंप्रेचर इंडीकेटर, फोन सिग्नल स्ट्रैंथ डिस्प्ले, फोन बैटरी स्ट्रैंथ डिस्प्ले, ऑटो सिंग क्लॉक,लास्ट पार्क्ड लोकेशन एसिस्ट, ट्रिप रिपोर्ट जेनरेशन, ऑटो रिप्लाई एसएमएस और एक्सकुलेसिव राइडर्स ऐप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

डाइमेंशन, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

डाइमेंशन के मामले में TVS Ntorq 125 की लंबाई 1865 mm, चौड़ाई 710 mm, ऊंचाई 1160 mm, वजन 116.1 किलो, व्हीबलेस 1285 mm और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में टीवीएस एनटॉर्क 125 के फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में गैस फिल्ड हाइड्रोलिक टाइप क्वाइल स्प्रिंग शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो TVS Ntorq 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,995 रुपये है।