Move to Jagran APP

TVS Ntorq 125 में शामिल हुआ नया ड्रम ब्रेक वर्जन, कीमत Rs 58252

TVS NTorq में 124.8 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9.27 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Wed, 08 May 2019 08:44 AM (IST)
TVS Ntorq 125 में शामिल हुआ नया ड्रम ब्रेक वर्जन, कीमत Rs 58252
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। TVS मोटर कंपनी ने Ntorq 125 स्कूटर का ड्रम ब्रेक वर्जन डीलरशिप्स पर रोल आउट कर दिया है। इस नए एंट्री-लेवल TVS Ntorq 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 58,252 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है, जो कि मौजूदा फ्रंट डिस्क ब्रेक वर्जन से करीब 1648 रुपये सस्ती है। नए ड्रम ब्रेक वेरिएंट के साथ स्पोर्टी स्कूटर ज्यादा किफायती हो गया है, विशेष रूप से कई शहरों में जहां अंतर 4000 रुपये तक है और इससे स्कूटर की बिक्री में बेहतर मदद मिलेगी।

TVS NTorq में 124.8 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9.27 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन CVT यूनिट से लैस है। आरामदायक राइड के लिए स्कूटर में ट्यून्ड सस्पेंशन दिए गए हैं। स्मार्ट कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम भी खरीदारों द्वारा पसंद किया गया है जो आपको अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से जोड़ने और नेविगेशन, कॉल अलर्ट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर SMS रीडआउट प्रदान करने की अनुमति देता है।

TVS ने अभी तक NTorq 125 की जबसे लॉन्च हुआ है तबसे 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है। 125 cc में इस स्कूटर का मुकाबला Honda Grazia, Aprila SR 125 और Suzuki Burgman Street 125 से है। NTorq 125 इन तीनों से किफायती स्कूटर है, लेकिन इसका कड़ा मुकाबला Hero Maestro Edge 125 से है।

यह भी पढ़ें:

Royal Enfield ने Bullet और Electra बाइक्स को किया रिकॉल, ब्रेक्स में आ रही खराबी

Maruti के बाद Tata Motors ने की बड़ी घोषणा, नहीं बेचेगी छोटी डीजल कारें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप