TVS Ntorq 125 Vs Suzuki Access 125: आपके बजट में कौन है सबसे बेहतर स्कूटर
TVS Ntorq 125 का भारतीय बाजार में नई Suzuki Access 125 से कड़ा मुकाबला है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 08 May 2019 05:06 PM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। TVS मोटर कंपनी ने Ntorq 125 स्कूटर का ड्रम ब्रेक वर्जन डीलरशिप्स पर रोल आउट कर दिया है। भारतीय बाजार में TVS Ntorq 125 का सीधा मुकाबला नई Suzuki Access 125 से है। ये दोनों ही लोकप्रिय स्कूटर्स हैं। इन स्कूटर्स की स्टाइल और परफॉर्मेंस युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। आज हम आपको इन दोनों ही स्कूटर्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद का स्कूटर खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर,
इंजन
- TVS Ntorq 125 में पावर के लिए 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- नई Suzuki Access 125 में पावर के लिए 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, इंजन दिया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.7PS का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT ट्रांसमिशन से लैस है।
Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
सस्पेंशन
- TVS Ntorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में गैस फिल्ड हाईड्रॉलिक टाइप स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर दिया है।
- नई Suzuki Access 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म दिया है।
- TVS Ntorq 125 के फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।
- नई Suzuki Access 125 के फ्रंट में ड्रम और डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
- TVS Ntorq 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,252 रुपये है, जो कि मौजूदा फ्रंट डिस्क ब्रेक वर्जन से करीब 1648 रुपये सस्ती है।
- नई Suzuki Access 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,977 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट CBS की कीमत 57,219 रुपये है। इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट CBS की कीमत 60,188 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,350 रुपये है
- TVS Ntorq 125 की लंबाई 1865 मिलीमीटर, चौड़ाई 710 मिलीमीटर, ऊंचाई 1160 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 155 मिलीमीटर है।
- नई Suzuki Access 125 की लंबाई 1870 मिलीमीटर, चौड़ाई 655 मिलीमीटर, ऊंचाई 1160 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 773 मिलीमीटर है।