10 हजार रुपये की Down Payment के बाद घर ला सकते हैं TVS Radeon बाइक, पढ़ें पूरा फाइनेंस प्लान
भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में Radeon को ऑफर किया जाता है। इस बाइक को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो 10 हजार रुपये की Down Payment करने के बाद कितने रुपये (TVS Radeon EMI) हर महीने देकर इसे खरीदकर घर लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में Radeon बाइक को ऑफर करती है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदकर घर लाने का मन बना रहे हैं, तो 10 हजार रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर घर लाया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
62 हजार रुपये है कीमत
TVS की एंट्री लेवल सेगमेंट बाइक के तौर पर देशभर में Radeon की बिक्री की जाती है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 62630 रुपये है। इस बाइक को दिल्ली में खरीदने पर 5010 रुपये आरटीओ और करीब 6274 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इसके अलावा बाइक के लिए अन्य चार्ज के तौर पर 2217 रुपये भी देने होंगे। जिसके बाद TVS Radeon on road price 76131 रुपये हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- बीते महीने 150-200 सीसी सेगमेंट में हुई 1.50 लाख बाइक्स की बिक्री, Top-5 में शामिल हुईं Bajaj, TVS, Honda
बनेगी 2149 रुपये की EMI
अगर TVS की इस बाइक को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में 10 हजार रुपये की Down Payment करने के बाद आपको करीब 66131 रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाने होंगे। बैंक की ओर से अगर आपको 10.5 फीसदी ब्याज के साथ तीन साल के लिए 66131 रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 2149 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले तीन साल के लिए देनी होगी।