Move to Jagran APP

TVS Scooty को भारत में पूरे हुए 25 साल, कंपनी ने पेश किए दो नए कलर्स

TVS Scooty एक प्रतिष्ठित भारतीय ऑटोमोटिव ब्रांड है। कंपनी ने खास कर इसे युवा भारतीय महिलाओं को टार्गेट करने के लिए उतारा था

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 12 Apr 2019 09:03 AM (IST)
Hero Image
TVS Scooty को भारत में पूरे हुए 25 साल, कंपनी ने पेश किए दो नए कलर्स
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। TVS मोटर कंपनी की सबसे पॉपुलर ब्रांड TVS Scooty को भारत में आज 25 साल हो चुके हैं। इसी उपलब्धि पर कंपनी ने Scooty Pep+ के लिए दो नए कलर्स - Revving Red और Glittering Gold पेश किए हैं। TVS Scooty एक प्रतिष्ठित भारतीय ऑटोमोटिव ब्रांड है। कंपनी ने खास कर इसे युवा भारतीय महिलाओं को टार्गेट करने के लिए उतारा था और भारत में इसने फीमेल मोबिलिटी पर एक नया मुकाम हासिल किया है। आज महिलाओं के लिए कंपनी के पास दो मजबूत प्रोडक्ट्स - TVS Scooty Pep+ और TVS Zest 110 हैं।

TVS Motor Company के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) - कम्यूटर मोटरसाइकिल स्कूटर्स एंड कोर्पोरेट ब्रांड, Aniruddha Haldar ने इस उपलब्धि पर कहा, "TVS Scooty Pep+ 4.5 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ भारत की नंबर 1 किफायती स्कूटर है। 25 वर्षों की अपनी यात्रा में यह हमेशा नए युग के भारतीय महिलाओं के लिए सबसे व्यवहार्य गतिशीलता विकल्प होने के अपने उद्देश्य के लिए प्रासंगिक रहने के लिए विकसित हुआ है, जिससे उनका आवागमन सस्ती, आरामदायक, सुरक्षित और मजेदार हो गया है।"

TVS Scooty अब सिन्क्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (SBT) के साथ आती है। नए एडिशन TVS Scooty Pep+ स्पोर्ट्स अब 25वीं सालाना सालगिरह एडिशन लोगो के साथ नए ग्राफिक्स के आएगी।

TVS Scooty PEP+ में 87.8cc, एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर Ecothrust इंजन दिया गया है जो 4.9 PS की पावर और 5.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Ecothrust इंजन उपभोक्ताओं के लिए लंबे समय से स्थायी, परेशानी मुक्त और आरामदायक सवारी के साथ आता है। इसमें बम्पी राइड्स को आरामदायक बनाने के लिए टेलेस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है। TVS Scooty Pep+ में स्मार्ट फीचर्स के तौर पर मोबाइल चार्जर शॉकेट, साइड स्टैंड अलार्म, अंडर-सीट स्टोरेज हुक्स, DRLs, एक ओपन ग्लॉव बॉक्स और TVS का पैटेंटेड ‘Eazy’ स्टैंड टेक्नोलॉजी दी गई है जो वाहन को सेंटर के स्टैंड पर 30% तक कम करने के प्रयास को कम करता है। TVS Scooty Pep+ की कीमत 42,397 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

MG eZS Electric SUV हुई पेश, भारत में दिसंबर तक हो सकती है लॉन्च

मार्च 2019 में वाहनों की बिक्री में आई 8% की गिरावट: FADA