Move to Jagran APP

सिर्फ 9 महीने में TVS विक्टर ने किया कुछ ऐसा कमाल

TVS मोटर्स की विक्टर बाइक का नाम सभी जानते हैं। इस बाइक का नया अवतार बाज़ार में 9 महीने पहले लॉन्च किया गया था और आपको जान कर हैरानी

By Bani KalraEdited By: Updated: Fri, 14 Oct 2016 02:48 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली: TVS मोटर्स की विक्टर बाइक का नाम सभी जानते हैं। इस बाइक का नया अवतार बाज़ार में 9 महीने पहले लॉन्च किया गया था और आपको जान कर हैरानी होगी की इस दौरान बाइक ने 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 110cc इंजन वाली इस बाइक ने अच्छी शुरुआत की और लॉन्च होते ही इसे काफी पसंद किया जाने लगा था। लोगों में इस बाइक के लिए बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए कंपनी हर महीने इसके 10,000 यूनिट बना रही हैं। 110cc सेगमेंट में TVS की पोजीशन अब मजबूत हो रही है और इस समय 8% मार्किट शेयर भी है। वहीं, TVS ने अगले दो साल में 10-12% मार्केट शेयर हासिल करने का टारगेट रखा है।

एक समय था जब विक्टर ने मार्किट में काफी नाम कमाया था लेकिन फिर से मार्किट में वापसी करके अपनी जगह बना ली। इंजन की बात करें TVS विक्टर में 110 सीसी, 3-वॉल्व इकोथर्स्ट इंजन लगा है जो 9.6 पीएस का पावर और 9.4Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 4 स्पीड गियर लगे हैं और एक लीटर में विक्टर 76 किलोमीटर की माइलेज दे देती है अपने सेगमेंट की यह पहली ऐसी बाइक है जिसमें हाजार्ड लाइट लगाई गयी है है। विक्टर का मुकाबला हीरो पैशन प्रो, स्प्लेंडर, होंडा लिवो जैसी बाइक्स के साथ है।

TVS विक्टर की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

TVSविक्टर (ड्रम ब्रेक) - 49,715 रुपये

TVS विक्टर (डिस्क ब्रेक) - 51,715 रुपये

यह भी पढ़े: TVS विक्टर का फुल रिव्यु

यह भी पढ़े: होंडा ने इस बाइक पर कुछ ऐसा दिया ऑफर की लग गयी लाइन