Move to Jagran APP

50 हजार तक है बजट तो देखें TVS Star City+ बेहतर रहेगी या Bajaj CT 100, यहां जानें सबकुछ

अगर आपका बजट 50 हजार रुपये तक है तो आप TVS Star City plus और Bajaj CT 100 का कंपेरिजन पढ़ कर जानें कि कौन बाइक बेस्ट है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 30 Sep 2019 04:12 PM (IST)
Hero Image
50 हजार तक है बजट तो देखें TVS Star City+ बेहतर रहेगी या Bajaj CT 100, यहां जानें सबकुछ
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर अपने लिए कोई किफायती बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको देश के दो लोकप्रिय किफायती बाइक TVS Star City+ और Bajaj CT 100 के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी बाइक अपने स्टाइल के साथ-साथ आपके बजट में फिट बैठती है। यहां हम जानेंगे कौन सी बाइक किन-किन फीचर्स में से एक दूसरे से बेहतर है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj CT 100 में 102 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर नेचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 7500 Rpm पर 5.6KW की पावर और 5500 Rpm पर 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Star City + में 109.7 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर नेचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 8.4Ps की पावर और 5000 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Bajaj CT 100 की लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752mm, ऊंचाई 1072 mm, व्हीबबेस 1235mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, कुल वजन 111.5 किलो और 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Star City + की लंबाई 1980 mm, चौड़ाई 750mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm, कुल वजन 109 किलो और 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj CT 100 के फ्रंट में 110mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो TVS Star City + में फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj CT 100 में फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक, 125mm ट्रैवल और एनएनएस सस्पेंशन, 100mm ट्रैवल व्हील ट्रैवल दिए गए हैं।

सस्पेंशन की बात की जाए तो TVS Star City + के फ्रंट में टेलीस्कोपिक क्रेडल ट्यूबलर फ्रैम और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्सॉर्बर दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो Bajaj CT 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 33402 रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो TVS Star City + की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46,428 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Kia Seltos इन रंगों में लगती है बेहद खास, तस्वीरों में देखें आपको कौन सा है पसंद

यह भी पढ़ें: TVS Apache RTR 160 vs Honda CB Hornet 160R: कीमत और फीचर्स के मामले में कौन है बेस्ट