TVS साल 2025 में लॉन्च करेगी 300cc एडवेंचर बाइक, डिजिटल कंसोल समेत एडवांस फीचर्स से होगी लैस
TVS 300cc Adventure Bike Features TVS 300cc की एडवेंचर बाइक लाने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को डेवलप करने से लेकर टेस्टिंग तक पर काम चल रहा है। यह बाइक TVS लाइनअप की सबसे ज्यादा महंगी बाइक होगी। इसके साथ ही यह भारतीय बाजार में Hero Xpulse 200 4V और Royal Enfield Himalayan 450 के बीच में अपनी जगह बनाएगी। आइए जानते है इसके बारे में।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS अपनी नई बाइक पर काम कर रहा है। यह बाइक 300cc की होने वाली है, जो एक एडवेंचर बाइक होगी। फिलहाल कंपनी इसे डेवलप करने में लगी हुई है और इसकी टेस्टिंग कर रही है। इसके साथ ही जल्द ही इसके प्रोडक्शन का भी काम शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं कि यह बाइक कितनी खास होगी और भारतीय बाजार में कब एंट्री मारेगी।
TVS New Bike: कैसी होगी बाइक
हाल में TVS और BMW दोनों ही मिलकर एक बाइक पर काम कर रही है, लेकिन हम यहां पर आपको जिस बाइक के बारे में बता रहे हैं वह BMW F 450 GS से बिल्कुल अलग है। TVS 300cc एडवेंचर बाइक के एक अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसमें एक नई मोटर देखने के लिए मिलेगी, जिसे TVS डेवलप कर रहा है। यह मोटर TVS की हाल में आने वाली RTR 310 से इंस्पायर हो सकती है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
ऑफ-रोड के साथ-साथ ऑन-रोड राइडिंग होगी
इसके डिजाइन की बात करें तो यह एक आम एडवेंचर बाइक की तरह दमदार हो सकती है। हालांकि, यह मस्कुलर बॉडी पैनल के साथ भी आ सकती है। वहीं, इसके हार्डवेयर में ट्यूब वाले टायर के साथ वायर-स्पोक व्हील्स पर लगे फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें TVS 21 इंच का फ्रंट व्हील या फिर 19 इंच का फ्रंट व्हील दे सकता है। कंपनी इसे ऑफ-रोड के साथ ही ऑन-रोड राइडिंग बाइक के रूप में पेश कर सकती है।TVS New Bike: क्या होंगे फीचर्स
इसमें सस्पेंशन के रूप में USD फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक दिया जा सकता है। इसमें रोड-गोइंग मोटरसाइकिल एडजस्टेबल स्प्रिंग भी देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके अलावा बाइक में LED रोशनी, राइड मोड, पूरी तरह से डिजिटल कंसोल और भी कई एडवांस फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। दरअसल, TVS अपनी बाइक और स्कूटर को इलेक्ट्रॉनिक्स से लैस करने के लिए जानी जाती है।