Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Two Wheeler Sales: September 2024 में Honda ने की सबसे ज्‍यादा बिक्री, दूसरे नंबर पर रही Hero Motocorp

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिशन (FADA) की ओर से बीते महीने में सभी तरह के वाहनों की बिक्री पर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 में किस कंपनी ने देशभर में सबसे ज्‍यादा दो पहिया वाहनों (Two Wheeler Sales) की बिक्री की है। कौन सी कंपनियों ने भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में Top-5 में जगह बनाई है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 07 Oct 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
September 2024 में किस कंपनी ने की सबसे ज्‍यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री। जानें डिटेल।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से September 2024 में वाहनों की बिक्री पर एक रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में किन दो पहिया वाहन कंपनियों ने सबसे ज्‍यादा बाइक और स्‍कूटर की बिक्री (September 2024 Two Wheeler Sales) बीते महीने में की है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 में देशभर में 1204259 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर September 2023 के मुकाबले यह संख्‍या 8.51 फीसदी कम है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्‍यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री बीते महीने में Honda Motorcycle and Scooter India की ओर से की गई है। इसके बाद Top-5 में Hero Motocorp, TVS, BAJAJ और Suzuki शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Vehicle Sales: September में भी आई वाहनों की बिक्री में नौ फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट, FADA ने जारी की रिपोर्ट

Honda मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया

बीते महीने के दौरान दो पहिया वाहनों की बिक्री के मामले में Honda (एचएमएसआई) पहले नंबर पर आ गई है।FADA के मुताबिक होंडा ने September 2024 में कुल 333927 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 27.73 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने September 2023 में 349784 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।

Hero Motocorp दूसरे नंबर पर रही

देश की एक और प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने September 2024 में कुल 271390 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 22.54 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने September 2023 में 352254 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।

TVS मोटर्स रही तीसरे नंबर पर

भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर रही। कंपनी ने बीते महीने में कुल 221257 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 18.37 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने September 2023 में 229381 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो

भारत की एक और प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने भी बीते महीने में कुल 141668 यूनिट्स वाहनों की बिक्री कर नंबर चार की पोजिशन हासिल की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 11.76 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने September 2023 में 149663 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी। आंकड़ों के मुता‍बिक ईयर ऑन ईयर बे‍सिस पर बजाज की बिक्री में कमी आई है।

Suzuki मोटरसाइकिल Top-5 में शामिल

नंबर पांच पर सुजुकी मोटरसाइकिल का नंबर रहा। कंपनी ने भारतीय बाजार में September महीने में कुल 74287 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 6.17 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने September 2023 में 73837 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।

यह भी पढ़ें- TATA off-road SUV: जनवरी 2025 में टाटा लॉन्‍च कर सकती है ऑफ रोड एसयूवी, Mahindra Thar को मिलेगी चुनौती