Hero MotoCorp और Bajaj Auto की अक्टूबर 2023 में बढ़ी बिक्री, कंंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को अक्टूबर 2023 में कुल बिक्री 26.5 प्रतिशत बढ़कर 574930 यूनिट होने की सूचना दी जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 454582 यूनिट थी। बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि इस साल अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल 19 प्रतिशत बढ़कर 471188 यूनिट हो गई। आइए बिक्री के आंकड़ो के बारे में जान लेते हैं।
By AgencyEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 01 Nov 2023 06:30 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। Two Wheeler Sales October 2023: देश की पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp और Bajaj Auto ने सेल्स रिपोर्ट जारी की है। हीरो मोटोकॉर्प की अक्टूबर में बिक्री 26.5 प्रतिशत बढ़कर 5,74,930 इकाई हो गई। वहीं, दूसरी ओर अक्टूबर 2023 में बजाज ऑटो की बिक्री 19 फीसदी बढ़ी है। दोनों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं।
Hero MotoCorp
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को अक्टूबर 2023 में कुल बिक्री 26.5 प्रतिशत बढ़कर 5,74,930 यूनिट होने की सूचना दी, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 4,54,582 यूनिट थी। हीरो मोटोकॉर्प ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 5,29,341 यूनिट थी, जबकि अक्टूबर 2022 में 4,19,568 यूनिट थी, जो 26.2 प्रतिशत अधिक है।यह भी पढ़ें- Hyundai, MG Motors और Toyota की बिक्री में पिछले महीने आई उछाल, कंपनियों ने जारी किए आंकड़े
समीक्षाधीन महीने में स्कूटर की बिक्री 45,589 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 35,014 यूनिट थी, जो 30.2 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले महीने दोपहिया वाहनों का निर्यात 29 प्रतिशत बढ़कर 15,164 यूनिट हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 11,757 यूनिट था।
कंपनी ने कहा कि उसने अपनी पहली सह-विकसित प्रीमियम मोटरसाइकिल, हार्ले-डेविडसन X440 की डिलीवरी नवरात्रि उत्सव पर शुरू की। एक मेगा डिलीवरी ड्राइव के तहत, भारत में 100 डीलरशिप पर 1,000 यूनिट बेची गईं।