Ultraviolette F77: दिवाली से पहले 307Km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक होगी आपकी, 23 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग
Ultraviolette F77 Electric Bike की बुकिंग जल्द शुरू होने वाली है। इसे एक परफ़ॉर्मेंस बाइक के रूप में भारत में पेश किया गया है जो 307 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इस बाइक को अगले महीने 24 तारीख को लॉन्च किया जाएगा।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 10:33 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ultraviolette F77 Electric Bike Booking: बाइक निर्माता कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने कुछ दिन पहले ही अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावॉयलेट एफ77 को पेश किया था। यह तीन वेरिएंट में आई इलेक्ट्रिक बाइक है, जो एक बार चार्ज करने पर 307 किमी की रेंज दे सकती है। फिलहाल इसकी बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू हो रही है और इसे 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की बुकिंग
Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक को बुक करने के लिए बुकिंग विंडो 23 अक्टूबर से खुल जाएंगे, जिसके लिए आपको 10,000 रुपये की टोकन मनी देनी होगी। अल्ट्रावियोलेट ने कहा कि बिक्री केवल ऑनलाइन शुरू होगी। वहीं, कंपनी का पहला एक्सपीरियंस जोन बैंगलुरु में होगा, जिसके बाद इसे देश के बाकी शहरों में खोला जाएगा।बता दें कि कंपनी ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि उसे 190 देशों से 70,000 प्री-लॉन्च बुकिंग मिल चुकी है। वहीं,
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की बैटरी रेंज
अल्ट्रावॉयलेट F77 एक 25kW मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 33.5hp का पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक को परफ़ॉर्मेंस बाइक के रूप में लाया जा रहा है, जो एक बार चार्ज करने पर 307 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा।बाइक को 140 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है। वहीं, 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में इस बाइक को 2.9 सेकंड का समय लगता है। इसमें दिए जाने वाले बैटरी पैक पर तीन साल की वारंटी भी दी जाएगी, जिस पर एक्स्टेंडेड वारंटी सुविधा उपलब्ध है।