Move to Jagran APP

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग हुई शुरू, मिलती है 307km की जबरदस्त रेंज

Ultraviolette F77 Electric Bike एक जबरदस्त रेंज वाली बाइक है जिसकी बुकिंग भारत में शुरू कर दी गई है। इसे तीन वेरिएंट्स के साथ लाया गया है और इसे इसी साल 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। पूरी जानकारी नीचे देखें।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 24 Oct 2022 08:22 AM (IST)
Hero Image
Ultraviolette F77 Electric Bike Booking Open, See Full Details
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ultraviolette F77 Electric Bike: बाइक निर्माता अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने कुछ दिन पहले ही अपनी जबरदस्त रेंज वाली अल्ट्रावॉयलेट एफ77 को कुछ दिन पहले पेश किया था, अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को 10,000 रुपये की टोकन मनी देनी होगी। वहीं, बाइक को 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की खास बात है कि इसमें 307 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है, जो कि अब तक कि सबसे ज्यादा दोपहिया रेंज हो सकती है। 

Ultraviolette F77 का बैटरी पैक 

अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 25kW वाले लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह पैक 33.5hp का पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक को परफ़ॉर्मेंस बाइक के रूप में लाया जा रहा है, जिसके रेंज में भी काफी सुधार किया गया है।

अल्ट्रावॉयलेट F77 की परफ़ॉर्मेंस

नए सुधार के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 307 किमी की रेंज देने में सक्षम होगाी। कंपनी का दावा है कि एल्युमीनियम केसिंग के अंदर यह बैटरी पैक किसी भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सबसे बड़ा पैक है। उम्मीद है कि बाइक को 140 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकेगा। वहीं, इसके ग्लोबल मॉडल के आधार पर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में इस बाइक को 2.9 सेकंड का समय लगता है।

अल्ट्रावॉयलेट F77 के फीचर्स

अल्ट्रावॉयलेट F77 बाइक को रिजनरेटिव ब्रेकिंग, डुअल-चैनल ABS, बाइक ट्रैकिंग और राइड डायग्नोस्टिक्स जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। वहीं, बाइक को एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर जैसे 3 वेरिएंट्स मिलते हैं। बाइक को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी का पहला एक्सपीरियंस जोन बैंगलुरु में होगा, जिसके बाद इसे देश के बाकी शहरों में खोला जाएगा।

ये भी पढ़ें-

आपकी पेट्रोल कार भी बन सकती CNG, बस करना होगा इन आसान से टिप्स को फॉलो

Best Hybrid Car Under 25 lakh: 20km से ज्यादा की माइलेज चाहिए तो खरीदें ये हाइब्रिड कारें, देखें लिस्ट