दमदार 350cc वाली बाइक की है तलाश? दिवाली में दस्तक दे सकते हैं ये शानदार मॉडल्स, देखें पूरी लिस्ट
Upcoming 350cc Bikes दिवाली को ध्यान में रखते हुए बहुत सी वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च कर रही है। ऐसे में होंडा और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियां 350cc सेगमेंट में बाइक्स लॉन्च करने वाली है। तो चलिए इस लिस्ट को देखते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2022 12:07 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming 350cc Bike in India: दमदार 350cc वाली मोटरसाइकिलें हमेशा ही युवाओं द्वारा काफी पसंद की जाती है। इस सेगमेंट में ऑफ रोड बाइक्स से लेकर क्रूजर बाइक्स की पूरी रेंज आती है। इसलिए अगर आप इन दिनों एक नई 350cc की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस सेगमेंट में आने वाले नए मॉडल्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। इसमें रॉयल एनफील्ड से लेकर होंडा की क्रूजर बाइक तक शामिल हैं। इन सभी बाइकों को दिवाली से पहले लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। तो चलिए इनकी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
Honda Rebel 500
350cc की रेंज में सबसे पहली बाइक होंडा की रिबेल 500 (Rebel 500) आती है। इसे 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसकी कीमत 4.50 लाख रुपये रखे जाने की उम्मीद है। इंजन पावर पर नजर डालें तो इसमें 471 cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500rpm पर 46.2PS की पावर और 6000rpm पर 43.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए छह-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिपर क्लच को जोड़ा गया है।
Honda Rebel 300
होंडा की एक और बाइक दिवाली से पहले लॉन्च होने की उम्मीद है। यह होंडा रिबेल 300 (Honda rebel 300) बाइक होगी, जिसे 18 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। Honda Rebel 300 अपनी मोटर को Honda CB300R के साथ साझा करती है। यह बाइक 286cc के सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आने की उम्मीद है, जो 8000rpm पर 30.4PS की पावर और 6500rpm पर 27.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक को 2.30 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
Royal Enfield Super Meteor 650
अगले महीने रॉयल एनफील्ड की सुपर मिटीओर 650 बाइक भी लॉन्च हो सकती है। कहा जा रहा है कि इसे 20 अक्टूबर को पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 3.35 लाख रुपये हो सकती है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह बाइक काफी हद तक इंटरसेप्टर 650 मॉडल की तरह होगी और इसमें 648cc वाले एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंजन 47bhp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें-दिवाली में सबसे लंबी रेंज वाले Electric Vehicle खरीदने का बना रहे हैं प्लान? देखें कारों की पूरी लिस्टBest Cars Under 5 Lakh: इस दिवाली 5 लाख के अंदर खरीदनी है कार? एक नजर में देखें सारे धांसू मॉडल्स की लिस्ट