350cc से लैस Royal Enfield की ये बाइक्स जल्द होंगी लॉन्च, जानें नाम और लॉन्चिंग डिटेल्स
कंपनी कुछ महीने पहले ही Royal Enfield Super Meteor 650 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। उसके बाद मार्च महीने में रॉयल एनफील्ड ने कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 21 Mar 2023 02:46 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड अपनी 350 सीसी लाइनअप पर काफी तेजी से काम कर रही है। कंपनी की 350 सीसी वाली मोटरसाइकिल सबसे अधिक बिकती है। यही वजह है कि भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी अपने इस सेगमेंट के पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की नई 350 सीसी बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही इन 350सीसी बाइक्स को लॉन्च कर सकती है, हालांकि कंपनी की ओर से इसपर कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है।
NEW-GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350
पिछले साल नई जनरेशन की बुलेट 350 टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई थी। इसके परीक्षण को देखते हुए यह अनुमान है कि कंपनी इसके जल्द ही आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च करने वाली है। यह 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी। SOHC यूनिट 20.2 bhp और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे फाइव-स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं इसे सिंगल-चैनल ABS सिस्टम, हैलोजन हेडलैंप और टेल लैंप, ट्यूब टायर के साथ वायर-स्पोक व्हील्स, और इसी तरह से आगे और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ पेश किया जाएगा।ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350 BOBBER
रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी की अपकमिंग बाइक की लिस्ट में ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350 BOBBER बाइक का नाम भी शामिल है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द इसको लॉन्च कर सकती है। नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 में 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मोटर 20.2bhp और 27 Nm का टार्क जनरेट करने का दावा करती है। इसके ट्रांसमिशन ड्यूटी में 5 स्पीड के गियर बॉक्स को जोड़ा गया है।इसके सस्पेंशन सेटअप में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल होगा। ब्रेकिंग ड्यूटी आगे और पुराने डिस्क ब्रेक द्वारा दी जाएगी। इसे रियर ड्रम ब्रेक के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलेगा।
कंपनी कुछ महीने पहले ही Royal Enfield Super Meteor 650 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। उसके बाद मार्च महीने में रॉयल एनफील्ड ने कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है।