Move to Jagran APP

बड़े परिवार के लिए नई फैमिली कार खरीदने का प्लान? अगले महीने लॉन्च हो सकती हैं ये 7 सीटर गाड़ियां

Upcoming 7 Seater Cars CITROEN C3 AIRCROSS अगले महीने सितंबर में कभी भी लॉन्च हो सकती है। सिट्रोन ने कुछ महीने पहले ही Citreon C3 Aircross को पेश किया गया है जब से ये कार इंडियन मार्केट में इंट्रोड्यूश हुई है तब ये काफी चर्चा में है। यह भारत में Citreon C3 की चौथी मॉडल हो जाएगी जिसमें एक इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 26 Aug 2023 07:32 AM (IST)
Hero Image
ये 7 सीटर कार अगले महीने हो सकती हैं लॉन्च
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपके परिवार में 6-7 सदस्य हैं और आप अपने फैमिली के लिए नई कार खरीदना चाहते हैं तो आपको बाजार में कई एमपीवी खरीदने का ऑप्शन मिल जाएगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपके घर जो 7 सीटर गाड़ी आए वो लेटेस्ट लॉन्च हो तो उसके लिए बस थोड़ा सा और वेट करना होगा। अगले महीने एक से बढ़कर एक धांसू एमपीवी कारें लॉन्च होने के लिए तैयार हैं।

TOYOTA RUMION

जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा, अगस्त 2023 के अंत तक अपनी Rumion एमपीवी को लॉन्च करने वाली है और उससे पहले इसके लिए बुकिंग शुरु हो जाएगी। आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका जैसे मार्केट में इस एमपीवी की ब्रिकी पहले से ही चालू है। टोयोटा की नई Rumion मारुति सुजुकी की अर्टिगा पर बेस्ड है। टोयोटा के लिए ये कार देश में एक बड़ा एमपीवी पोर्टफोलियो होगा, जिसमें इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाई क्रॉस और वेवफायर जैसे वाहन शामिल है।

MAHINDRA BOLERO NEO PLUS

Mahindra अगले महीने बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसको अपडेट वर्जन में पेश किया जाएगा। स्कॉर्पियो का बजट न होने पर अधिकतर लोग नियो प्लस पर जाते हैं, जो थोड़ा किफायती पड़ता है। अगर आप भी नियो प्लस का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना पडेगा। प्री-फेसलिफ्ट बोलेरो नियो प्लस को TUV300+ के रूप में मार्केटिंग की गई थी। हालांकि इस गाड़ी को साल 2020 में लागू हुई बीएस6 मानदंड के बाद से बंद कर दिया गया था। अब ये गाड़ी पहले से कहीं एडवांस होकर लॉन्च होने वाली है।

CITROEN C3 AIRCROSS

CITROEN C3 AIRCROSS अगले महीने सितंबर में कभी भी लॉन्च हो सकती है। सिट्रोन ने कुछ महीने पहले

ही Citreon C3 Aircross को पेश किया गया है, जब से ये कार इंडियन मार्केट में इंट्रोड्यूश हुई है तब ये काफी चर्चा में है। यह भारत में Citreon C3 की चौथी मॉडल हो जाएगी, जिसमें एक इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल है। सिट्रान का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे बेस्ट लुक डिजाइन और स्पेस के मामले में बेहतरीन एसयूवी साबित होने वाली है।