Move to Jagran APP

Upcoming Bike In December 2022: भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रही है ये धाकड़ मोटरसाइकिलें, यहां देखें लिस्ट

अगर आपकी प्लानिंग अपने लिए एक नई धांसू बाइक खरीदने की है तो आपको बता दे दिसंबर के महीने में कई दमदार मोटरसाइकिलें दस्तक दे सकती है। आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन -कौन सी बाइक शामिल है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Tue, 29 Nov 2022 02:53 PM (IST)
Hero Image
Upcoming Bike In December 2022 भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रही है ये धाकड़ मोटरसाइकिलें
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Upcoming Bike In December 2022: अगर आपको स्पोर्टी लुक के साथ दमदार बाइक खरीदनी है तो आज हम आपके लिए दिसंबर में जो बाइक्स लॉन्च हो सकती है उनकी लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए एक-एक करके देखते हैं इनमें कुछ खास हो सकता है।

2023 BMW S 1000 RR

जब भी दिमाग में लग्जरी कारों की बता आती है तो इस लिस्ट में बीएमडब्ल्यू का भी नाम आता है। लग्जरी कारों के लिए पहचानी जानी वाली कंपनी अब दो पहिया वाहन में अपने कदम रखने वाली है। कंपनी 10 दिसंबर को अपनी नई  2023 BMW S 1000 RR बाइक को लॉन्च करने के लिए तैयार है।

हाल के दिनो में इस बाइक का टीजर भी जारी किया गया था। ये एक पावरफुल इंजन के साथ आने वाली है। इसमें 999cc के इनलाइन-चार सिलेंडर मोटर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो 207bhp की पावर के साथ आ सकती है।  फीचर्स के तौर पर इस बाइक में ट्रैक-केंद्रित राइडिंग एड्स, स्लाइड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल भी शामिल होगा। इसे  एक नए डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) के साथ भी अपडेट किया जाएगा।

KTM 1290 Super Duke R

भारतीय बाजार में स्पोर्टी लुक वाली बाइक बनाने वाली कंपनी KTM जल्द ही अपनी नई सुपर बाइक को लॉन्च करने वाली है। इस मोटरसाइकिल को (KTM 1290 Super Duke R) कहा जा सकता है। जिसे कंपनी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। इसको टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। इसके पावरट्रेन में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है। बेस मॉडल की तरह ही इसमें 1308cc का LC8 V-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 180PS की पावर और 140Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

New Royal Enfield Classic 350 Bobber

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। अगर आप अपने लिए एक नई बुलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो रॉयल एनफील्ड 350 cc बॉबर पर काम कर रही है और दिसंबर के महीने में ला सकती है। अभी तक कंपनी ने इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है । इसे RE के J- सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। जो Meteor 350 और Classic 350 को रेखांकित करता है। इसमें 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला जावा पेराक और जावा फोर्टी टू बॉबर से होगा।

Royal Enfield Bobber 650

इंडियन मार्केट में कंपनी इस बाइक को लाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। इसका लुक काफी स्टाइलिश होगा। 650 सीसी बॉबर में सुपर उल्का 650 के समान यूएसडी फोर्क के साथ-साथ ट्रिपर नेविगेशन पॉड, एबीएस के समान एलईडी लाइटिंग जैसी कई विशेषताएं हो सकती है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

ये भी पढ़ें-

मात्र 70 हजार रुपये से कम की कीमत में खरीदें ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानें इनकी टॉप स्पीड

सीएनजी कार खरीदने का है प्लान तो इन गाड़ियों पर डालें एक नजर, बजट से लेकर माइलेज में फिट