Move to Jagran APP

Upcoming Bikes 2023: नये साल में धाकड़ मोटरसाइकिलों से सजेगा बाजार, लॉन्च होने जा रही हैं ये सुपर बाइक्स

Upcoming Bikes 2023 अगर आप एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि नए साल में कई टॉप लग्जरी मोटरसाइकिलें लॉन्च होने वाले हैं। इनमें रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों से लेकर डुकाटी जैसे ब्रांड्स के नाम आते हैं।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 03:03 PM (IST)
Hero Image
Upcoming Bikes Launch In 2023 In India, See List
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming Bikes 2023: नए साल के साथ ही दोपहिया वाहन बाजार में कई शानदार मोटरसाइकिलें लॉन्च होने वाली हैं। लग्जरी सेगमेंट के मॉडल्स अपने शानदार लुक और जबरदस्त इंजन के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि साल 2023 में कौन-सी मोटरसाइकिलों से पर्दा उठ सकता है।

Royal Enfield Super Meteor 650

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड के सुपर मिटियोर 650 बाइक का नाम आता है। इस मोटरसाइकिल को 10 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है और यह स्टैंडर्ड और टूरर जैसे दो मॉडल्स में उपलब्ध होंगे। अपकमिंग मीटियोर 650 बाइक में 648cc का ट्विन-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 47PS की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स को रखा गया है।

Ultraviolette F77

प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में Ultraviolette F77 बाइक भी नए साल में शोरूम तक पहुंचने वाली है। इस बाइक को नवंबर, 2022 में ही लॉन्च कर दिया गया था और इसकी कीमत 3.8 लाख रुपये तक है। इस बाइक को F77 और F77 Recon मॉडल में लाया गया है।

Triumph Street Triple 765

ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया ने अपनी नई पीढ़ी की ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 50,000 रुपये देख बुक किया जा सकता है। बाइक में नई स्टाइलिंग और अपडेटेड इंजन है। इस बाइक को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू हो सकती है। ट्रायम्फ भारत में स्ट्रीट ट्रिपल 765 के आर और आरएस वेरिएंट लॉन्च करेगी।

Ducati DesertX

ऑफ रोड मॉडल में डुकाटी एक शानदार बाइक 2023 में लॉन्च करने वाली है। इसे डुकाटी डेजर्टएक्स नाम दिया गया है। इस बाइक में 937 सीसी, टेस्टास्ट्रेटा 11-डिग्री एल-ट्विन इंजन द्वादिया गया है, जो 9,250rpm पर 108bhp की पॉवर और 6,500rpm पर 92Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक में असिस्टेड ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसे फीचर्स भी हैं।

ये भी पढ़ें-

सिर्फ देखने में आकर्षक नहीं होते Car के रंग, यात्रा के दौरान करते हैं ये जरूरी काम

क्या आपकी गाड़ी भी रिवर्स करते समय देती है झटके, नुकसान से बचना है तो आज ही कर लें ये काम