Upcoming Bikes in India: ये 5 नई मोटरसाइकिलें जल्द होंगी लॉन्च, Classic 350 से लेकर Scrambler 400X शामिल
Upcoming Bikes in India Expected Launches in 2023 नई पीढ़ी की हीरो करिज्मा एक्सएमआर 29 अगस्त को लॉन्च होगी और इसकी कीमत इसके प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले काफी प्रतिस्पर्धी होगी। रॉयल एनफील्ड 30 अगस्त को भारत में नई पीढ़ी की बुलेट 350 पेश करेगी और इसमें नवीनतम क्लासिक 350 के साथ बहुत कुछ समानता होगी। आइए इन पाचों मोटरसाइकिल के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 16 Aug 2023 08:16 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश का दोपहिया वाहन बाजार काफी बड़ा है। आने वाले कुछ दिनों में ये और भी गुलजार होने वाला है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि निकट भविष्य में मार्केट के अंदर 5 नई बाइक्स एंट्री मारने को तैयार हैं। अपने इस लेख में हम इनके बारे में ही बताने जा रहे हैं। लिस्ट में बहुप्रतीक्षित New-Gen Hero Karizma XMR से लेकर Triumph Scrambler 400X जैसी मोटरसाइकिलों को शामिल किया गया है।
New-Gen Hero Karizma XMR
नई पीढ़ी की हीरो करिज्मा एक्सएमआर 29 अगस्त को लॉन्च होगी और इसकी कीमत इसके प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले काफी प्रतिस्पर्धी होगी। इसमें एक नया 210 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो लगभग 25 पीएस और 30 एनएम की क्षमता प्रदान करेगा। यह मूल करिज्मा से डिजाइन प्रेरणा लेगी और एक नए आर्किटेक्चर पर आधारित होगी।New-Gen Royal Enfield Bullet 350
रॉयल एनफील्ड 30 अगस्त को भारत में नई पीढ़ी की बुलेट 350 पेश करेगी और इसमें नवीनतम क्लासिक 350 के साथ बहुत कुछ समानता होगी। जानकारों का कहना है कि इसकी कीमत सस्ती होगी और यह 349 सीसी ओएचसी एयर और ऑयल-कूल्ड द्वारा संचालित होगी। इंजन, पांच-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है।TVS Apache RTX (RTR 310)
6 सितंबर को, टीवीएस आरआर 310 पर आधारित लंबे समय से प्रतीक्षित नेकेड 310 सीसी स्ट्रीटफाइटर लॉन्च करेगा। इसे अपाचे आरटीएक्स या आरटीआर 310 कहा जा सकता है और इसमें परिचित 312 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जिसे छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। ये संभवतः टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड मोड, एडजस्टेबल लीवर और सस्पेंशन के साथ आएगी। इसकी कीमत करीब 2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।