लॉन्च होने से पहले डीलरशिप पहुंची Skoda Kushaq Monte Carlo Edition कार, जानें कब होगी लॉन्च
Skoda Kushaq Monte Carlo Edition के इंटीरियर में भी कुछ आधुनिक बदलाव होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इनमें रेड हाइलाइट्स के साथ एक डॉर्क इंटीरियर शामिल हो सकता है। मोंटे कार्लो एडिशन को भी नई स्लाविया सेडान की तकह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले सुविधा मिल सकती है।
By Atul YadavEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 07:03 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। स्कोडा ऑटो इंडिया देश में कुशाक के मोंटे कार्लो एडिशन को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। इसकी कीमतों का खुलासा 9 मई, 2022 को किया जाएगा। अब, इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। इस स्पेशल एडिशन कार की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट और नई फीचर्स जोड़े गए हैं। मोंटे कार्लो एडिशन Kushaq SUV का टॉप वैरिएंट होगा और लॉन्च होने पर इसकी कीमत लगभग 18-20 लाख रुपये होने की उम्मीद है।
स्कोडा कुशाक मिड-साइज एसयूवी को पिछले साल जून में भारत में पेश किया गया था, जिसके बाद अब कंपनी अपने आधिकारिक लॉन्च के लगभग एक साल बाद इसका विशेष संस्करण मॉडल पेश करने के लिए तैयार है। कुशाक का मोंटे कार्लो एडिशन इसके टॉप-स्पेक स्टाइल ट्रिम पर आधारित होगा।इंटीरियर और फीचर्स
स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन के इंटीरियर में भी कुछ आधुनिक बदलाव होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इनमें रेड हाइलाइट्स के साथ एक डॉर्क इंटीरियर शामिल हो सकता है। मोंटे कार्लो एडिशन को भी नई स्लाविया सेडान की तकह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले सुविधा मिल सकती है। इस गाड़ी में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करेगा। इसमें अन्य आधुनिक फीचर्स मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इंजन
इंजन की बात करें तो, स्कोडा स्लाविया में नियमित कुशाक पर पाए जाने वाले 1.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल पावर प्लांट दोनों की सुविधा होने की उम्मीद है। इस गाड़ी में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 5,000rpm पर 114bhp की मैक्सिमम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके दूसरे 1.5-लीटर इंजन में 5,000rpm पर 148bhp की पॉवर और 1,500rpm पर 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।