Upcoming Car In India: अभी से कर लें पैसों का बंदोबस्त, जल्द लॉन्च होंगी ये शानदार कारें
फ्रोंक्स को ऑटो एक्सो में पेश किया गया था। मारुति की ये अपकमिंग बाइक कभी भी लॉन्च हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे अगले हफ्ते सड़को पर उतार सकती है। कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को सिग्मा डेल्टा डेल्टा+ जेटा और अल्फा ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 24 Apr 2023 10:02 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लें। क्योंकि आने वाले 2 महीने के भी 3 दमदार कार लॉन्च होने वाली है। इसमें से एक इलेक्ट्रिक कार तो 26 अप्रैल को ही लॉन्च हो जाएगी। आइये जानते हैं अपमिंग कार लॉन्च के बारे में।
1. MG Comet EV
एमजी कॉमेट ईवी छोटी इलक्ट्रिक कार का अनावरण हाल ही में हुआ था। इस कार को 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जहां इसकी कीमतों का खुलासा होगा। आने वाली 2 डोर इलेक्ट्रिक कार बहुत सारी नई तकनीक और सुविधाओं से लैस है। इसमें फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच की स्क्रीन होगी, जो टच स्क्रीन यूनिट इंफोटेनमेंट यूनिट के तरह काम करती है, जबकि ड्राइवर के सामने दूसरी स्क्रीन का उपयोग इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए किया जाता है।इसके साथ ही इस मॉडल में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्सिंग कैमरा, मल्टीपल एयरबैग, पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम, एलईडी हैडलाइट्स, एंबियंट लाइट, कनेक्टेड कार टेक, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी मिलती है। ये तो कंफर्म है कि आने वाली कॉमेट ईवी के लिए मैनुअल दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है।
2. Maruti Suzuki Fronx
फ्रोंक्स को ऑटो एक्सो में पेश किया गया था। मारुति की ये अपकमिंग बाइक कभी भी लॉन्च हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे अगले हफ्ते सड़को पर उतार सकती है। कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। जो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। व्हाइट टर्बो पेट्रोल मोटर 147.6Nm के साथ 100bhp का टॉर्क जनरेट करता है। टॉप-एंड अल्फा ट्रिम 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल , स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-टोन कलर्स और 16-इंच डायमंड कट एलॉय जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।