NEXA Dealership के अंदर आ रही है मारुति की ये तीन प्रीमियम गाड़ियां,देखें लिस्ट
मारुति सुजुकि भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा और जिम्नी समेत 3 नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है।मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के कीमतों की घोषणा कंपनी सितंबर 2022 में करेगी। वहीं कंपनी नई एसयूवी कूप को तैयार कर रही है जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2022 11:52 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकि अपने लाइन अप को तेजी से बढ़ रहा रही है। वहीं अपने लक्ष्य को एक नया रूप देने की कोशिश कर कर रही है। कंपनी ने नई बलेनो और XL6 को पेश करने के बाद से ही मारुति सुजुकी जल्द ही नए NEXA मॉडल को पेश करेगी। आपको बता दें कंपनी भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा और जिम्नी समेत 3 नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। वहीं इसी क्रम में कंपनी MSIL एक नया SUV कूप भी तैयार कर रही है। जिसे भी NEXA प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के तहत से बेचा जाएगा।
MARUTI GRAND VITARA
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के कीमतों की घोषणा कंपनी सितंबर 2022 में करेगी। नया मॉडल हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वी डब्ल्यू ताइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टोर को टक्कर देगा। आपको बता दें कि यह सुजुकी के ग्लोबल -सी -प्लेटफार्म पर आधारित है। जो न्यू-जेन एस-क्रॉस को दर्शाता है। वहीं नए मॉडल का प्रोडक्शन कर्नाटक के बिदादी में टोयोटा के उत्पादन सुविधा में होगा। इसके साथ ही इस कार को कुल दो इंजन विकल्प में पेश किया जाएगा- एक माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 1.5L K15C पेट्रोल और मजबूत हाइब्रिड के साथ टोयोटा से प्राप्त 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल में इसे लाया जाएगा। इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एटी और केवल मजबूत हाइब्रिड वाला ई-सीवीटी होगा।