Upcoming Cars In 2023 : अगर कारों के पुराने मॉडल से हो गए हैं बोर तो जनवरी तक कर लें इंतजार, ये है वजह
अगर आप अपने लिए अगले साल एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये काफी शानदार मौका होगा। आने वाले नई कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी के 2 मॉडल और हुंडई टोयोटा की गाड़ियां शामिल हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 11:53 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming Cars In 2023: भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। वहीं एशिया के सबसे बड़े मोटर शो दिल्ली ऑटो एक्सपो के रूप में नए साल की शुरुआत जनवरी 2023 में करेंगा। आपको बता दे इस कार्यक्रम में कई नई गाड़ियों का अनावरण होगा। आज हम आपके लिए जनवरी 2023 में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।
MARUTI SUZUKI BALENO CROSS
मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। इंडो -जापानी वाहन निर्माता कंपनी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी। बलेनो क्रॉस सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें कंपनी बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। इसे 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.2L नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश करेगी।
5-DOOR MARUTI JIMNY
वाहन निर्माता कंपनी मोटर इंवेंट में अपनी सुजुकी जिम्नी के 5-डोर वर्जन के पेश करेगी। मॉडल के अगले साल की शुरुआत में प्रवेश करने की संभावना है। कंपनी इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से सेल करेगी। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी हो सकता है।NEW-GEN HYUNDAI VERNA
नई जनरेशन की हुंडई वरना दिल्ली ऑटो एक्सपो में क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ प्रदर्शित की जाएगी। सेडान के अपडेटट वर्जन में 115bhp, 1.5L पेट्रोल, 120bhp, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 115bhp, 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। अनुमान ये लगाया जा रहा है कि कंपनी 2023 Hyundai Verna को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकती हैं।