Upcoming Cars in February: इस महीने लॉन्च हो सकती हैं ये शानदार कारें, EV से लेकर CNG गाड़ियां शामिल
Upcoming Cars in February 2023 इस महीने इलेक्ट्रिक कारों से लेकर सीएनजी वाहनों तक कई नई कारों के आने की उम्मीद है। ये नई कारें एमपीवी से लेकर हैचबैक तक हो सकती हैं जिसमें सीएनजी से लेकर ईवी तक शामिल हैं। ( जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 01 Feb 2023 09:31 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार के लिए फरवरी का महीना काफी खास रहने वाला है। इस महीने इलेक्ट्रिक कारों से लेकर सीएनजी वाहनों तक कई नई कारों के आने की उम्मीद है। ये नई कारें एमपीवी से लेकर हैचबैक तक हो सकती हैं और इनमें ब्रांड के नए मॉडल के साथ-साथ पुराने मॉडलों के नए वेरिएंट भी शामिल हो सकते हैं। आपको बता दे इस महीने टोयोटा मोटर, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स अपनी कारें लॉन्च करने वाली है। हालाकिं अभी तक कंपनियों ने इनकी तारीखों की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन ये कारें इस महीने तक दस्तक दे सकती है।
Toyota Innova Crysta
हाल के दिनों में टोयोटा मोटर ने नई इनोवा क्रिस्टा के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। जापान की वाहन निर्माता कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक को इसके मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट में भी पेश कर सकती है। जिसे इनोवा हाई क्रॉस कहा जाता है। इनोवा क्रिस्टा को केवल डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। अपने नए अवतार में, इनोवा क्रिस्टा को डिजाइन में बदलाव के साथ एक नया एक्सटीरियर मिल सकता है। नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल 2.4-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। जो अधिकतम 148 बीएचपी की शक्ति और 360 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
Citroen eC3
Citroen भारतीय बाजार में अगले महीने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eC3 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वाहन निर्माता कंपनी हाल ही में C3 पर आधारित इलेक्ट्रिक हैचबैक का प्रदर्शन किया है। फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी ने अभी इस कार के लिए बुकिंग खोल दी है। C5 एयरक्रॉस और C3 के बाद eC3 कंपनी का तीसरा उत्पाद है। Citroen eC3 एक 29.2 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और यह एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।Hyundai Verna
दो साल के अधिक समय के बाद, Hyundai Motor भारत में नई जनरेशन की Verna को फरवरी में लॉन्च कर सकती है। कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी की Verna को कई बार टेस्टिग के दौरान देखा गया है। कॉम्पैक्ट सेडान, जो होंडा सिटी, मारुति सियाज, स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस की पसंद को टक्कर देगी।
Tata Punch CNG
टाटा मोटर्स इस बार एक एसयूवी के साथ अपने सीएनजी लाइनअप का विस्तार करेगी। ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पहली बार प्रदर्शित पंच सीएनजी मॉडल को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। इसका इंजन 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन यूनिट होगा, जो पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सीएनजी मोड में 75.94 बीएचपी और 97 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।Lexus RX
ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने नई जनरेशन की आरएक्स एसयूवी का अनावरण किया है। जिसे इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। लेक्सस आरएक्स दो पावरट्रेन वेरिएंट- आरएक्स 350एच लग्जरी हाइब्रिड और आरएक्स 500एच एफ-स्पोर्ट परफॉर्मेंस में उपलब्ध होगी। कार निर्माता ने पहले से ही दोनों वेरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। लेक्सस आरएक्स 350एच हाइब्रिड 2.5-लीटर इंजन द्वारा संचालित होगी , जो 247 एचपी की जनरेट कर सकती है। जबकि लेक्सस आरएक्स 500एच एफ-स्पोर्ट प्रदर्शन 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-Budget 2023 Live Updates: निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पुहंची, कैबिनेट बैठक के बाद 11 बजे पेश करेंगी आम बजट
Budget 2023: ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बजट में क्या होगा खास ?