Upcoming EV Cars: अगस्त 2023 में लॉन्च हो रही हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 600 KM की रेंज
Upcoming EV Cars in August 2023 Audi Q8 e-tron और Volvo C40 Recharge को अगस्त 2023 में लॉन्च किया जाएगा। लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India 18 अगस्त 2023 को भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक जोड़ी Q8 ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक लॉन्च करेगी। वहीं Volvo C40 Recharge भारतीय बाजार में पहले से मौजूद XC40 Recharge पर आधारित है और ये CKD मार्ग के माध्यम से भारत आएगी।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 31 Jul 2023 10:44 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लगातार लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कार मेकर्स भी घरेलू मार्केट में अपनी नई EVs लॉन्च कर रहे हैं। हाल ही के दिनों में देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनियों द्वारा MG Comet EV, Tata Tiago EV और Cotreon C3 EV जैसी इलेक्ट्रिक कारें पेश की गई हैं और इन्हे ग्राहकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है।
अपने इस लेख में हम आपको अगस्त 2023 में लॉन्च होने वाली Electric Cars के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारी लिस्ट में Audi Q8 e-tron और Volvo C40 Recharge शामिल है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
Audi Q8 e-tron
लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India 18 अगस्त, 2023 को भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक जोड़ी, Q8 ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक लॉन्च करेगी। Q8 ई-ट्रॉन रेंज 95kWh और 114kWh बैटरी पैक के साथ दो ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। ये बैटरी यूनिट्स दो इलेक्ट्रिक मोटरों से जुड़ी होंगी, जो 408bhp का संयुक्त आउटपुट और 664Nm का पीक टॉर्क पैदा करेंगी।
इस पावर के साथ ये इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 5.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। जहां तक ड्राइविंग रेंज की बात है, बड़ा बैटरी पैक फुल चार्ज पर 600 किमी तक की रेंज देगा। अगर आप निकट भविष्य में एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदनेकी सोच रहे हैं, तो Audi Q8 e-tron आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।