Upcoming EVs in 2024:अगले साल भारत में एंट्री मारेंगी ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कारें, Maruti से Mahindra तक
देश की सबसे बड़ा कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अगले साल भारतीय बाजार के अंदर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी पहली कार पेश करेगी। वहीं टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि उसकी फ्लैगशिप हैरियर एसयूवी को अगले साल इलेक्ट्रिक संस्करण मिलेगा। महिंद्रा भी XUV700 पर आधारित एक इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च के साथ भारत के लिए अपनी ईवी लाइनअप का भी विस्तार करेगी।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 19 Dec 2023 07:30 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की मांग के बीच अगले साल कई लॉन्च होने वाले हैं। भारत को अगले 12 महीनों में कई नई इलेक्ट्रिक कारें मिलेंगी, क्योंकि ईवी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। अपने इस लेख में हम आपके लिए साल 2024 में पेश की जाने उन EVs की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके लॉन्च हो लेकर आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है।
Maruti Suzuki eVX
देश की सबसे बड़ा कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अगले साल भारतीय बाजार के अंदर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी पहली कार पेश करेगी। कार निर्माता ने पुष्टि की है कि eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी, जिसे पहली बार इस साल जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था।यह भी पढ़ें- Winter Riding Tips: सर्दियों में बाइक राइड करनी है, तो जरूर अपनाएं ये टिप्स; बढ़ जाएगा ट्रिप का मजा
इसका निर्माण अगले साल से हंसलपुर में सुजुकी मोटर की गुजरात सुविधा से किया जाएगा। इसके 2024 में किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है। eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 550 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी और ये 60 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस होगी।