Move to Jagran APP

Upcoming Expressways: देश को जल्द मिलने वाली है 10 नए एक्सप्रेसवे की सौगात, अब आसान हो जाएगा भारत भ्रमण

Delhi-Mumbai Expressway​ अभी निर्माणाधीन है। हालांकि इसके कुछ हिस्से को खोल दिया गया है। दिल्ली से देहरादून तक सहारनपुर से होकर जाने वाला एक्सप्रेसवे एक एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर होगा। वाराणसी से कोलकाता एक्सप्रेसवे वाया रांची 612 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला एक एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर होगा। Bengaluru-Chennai Expressway कुल 262 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। आइए इन सभी के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 31 May 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
देश को जल्द मिलने वाली है इन 10 नए एक्सप्रेसवे की सौगात।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। आने वाले वर्षों में भारतमाला परियोजना के तहत 25 ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड राष्ट्रीय राजमार्ग कॉरीडोर बनाए जाएंगे। अपने इस लेख में हम 10 ऐसे एक्सप्रेसवे पर नजर डाल रहे हैं, जो भारत में सड़क यात्रा की सूरत बदल वाले हैं।

Delhi-Mumbai Expressway​

Delhi-Mumbai Expressway​ अभी निर्माणाधीन है। हालांकि, इसके कुछ हिस्से को खोल दिया गया है। ये 1350 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे 4 सेक्शन में बंटा हुआ है, जो दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को घटाकर सिर्फ 12 घंटे कर देगा। यह दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, दादर और नगर हवेली के साथ महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगा।

यह भी पढें- Hero Splendor Plus XTEC 2.0 हुई लॉन्च, नए अवतार में इतनी बदल गई है ये बाइक

Delhi-Dehradun Expressway​​​​​​

दिल्ली से देहरादून तक सहारनपुर से होकर जाने वाला एक्सप्रेसवे एक एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर होगा। ये दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को कवर करेगा। 239 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को 2.5 घंटे तक कम कर देगा।

Delhi-Amritsar-Katra Expressway

सरकार का दावा है कि 669 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-अमृतसर-कटरा रेल लाइन से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय मात्र 6 घंटे रह जाएगा। ये एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर से होकर गुजरेगा।

Kanpur-Lucknow Expressway

कानपुर से लखनऊ एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में 63 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इससे दोनों शहरों की यात्रा का समय 30 मिनट घट जाएगा।

Varanasi-Ranchi-Kolkata Expressway

वाराणसी से कोलकाता एक्सप्रेसवे वाया रांची 612 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला एक एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर होगा। ये उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को कवर करेगा। इससे यात्रा का समय 15 घंटे से घटकर सिर्फ 9 घंटे रह जाएगा।

Amritsar-Bhatinda-Jamnagar Expressway

अमृतसर से जामनगर एक्सप्रेसवे भटिंडा होते हुए 917 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर गुजरेगा।

Bengaluru-Chennai Expressway

Bengaluru-Chennai Expressway कुल 262 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और सरकार का दावा है कि इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर सिर्फ 2 घंटे रह जाएगा। यह कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों को कवर करेगा।

Hyderabad-Vishakhapatnam Expressway

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाला हैदराबाद से विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे 222 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

Surat-Nashik-Solapur Expressway

सूरत-नासिक-अहमदनगर-सोलापुर एक्सप्रेसवे पर प्रवेश नियंत्रित होगा और यह गुजरात और महाराष्ट्र से होकर 730 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

Indore-Hyderabad Expressway

इंदौर से हैदराबाद एक्सप्रेसवे 525 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना से होकर गुजरेगा।

यह भी पढ़ें- दमदार इंजन वाली सुपरबाइक चलाते नजर आए बॉलीवुड स्‍टार John Abraham, कीमत इतनी कि आ जाएं आठ Alto K10