Upcoming Mahindra SUV's: महिंद्रा लेकर आ रही है नई Scorpio और XUV500, बड़े बदलाव के साथ मिलेंगे कई खास फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्कॉर्पियो में सेगमेंट में सबसे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.2L mHawk डीजल और एक नया 2.0L mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। वहीं इसका इंटीरियर Marazzo एमपीवी के समान होगा।
By BhavanaEdited By: Updated: Mon, 01 Mar 2021 07:44 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।Upcoming Mahindra SUV's : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भारत में अपनी दो दमदार एसयूवी Scorpio और Xuv500 के नए अवतार को इस साल लॉन्च करने जा रही है। दोनों मॉडल को भारतीय मार्केट में जमकर पसंद किया जाता है, और इनका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं हाल ही में 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो टेस्टिंग पर नजर आकर चर्चा का विषय बनी हुई है। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, महिंद्रा की इन दोनों अपकमिंग एसयूवी के बारे में पूरी जानकारी:
2021 Mahindra Scorpio: नई स्कॉर्पियो का जो मॉडल टेस्टिंग पर देखा गया है, उसमें कंपनी की पारंपरिक मल्टी स्लेट फ्रंट ग्रिल, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, दोहरे पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप और फ्रंट एंड पर वाइड एयर डैम दिए गए हैं। एसयूवी के नए पीढ़ी के मॉडल में नई रूफ रेल, शार्क फिन एंटिना, एक रियर स्पॉइलर, दोबारा से डिज़ाइन किए गए एलईडी टेललैंप और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप भी मिलते हैं। जबकि नई 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो नए थार के साथ अपने अंडरपिनिंग को साझा करेगी। वहीं इसका इंटीरियर Marazzo एमपीवी के समान होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्कॉर्पियो में सेगमेंट में सबसे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इस एसयूवी में ब्लैक और बेज शेड्स का डैशबोर्ड मिलेगा। जो मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सनरूफ के साथ एक रिफ्रेशिंग लुक देगा। 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.2L mHawk डीजल और एक नया 2.0L mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा।
2. Mahindra Xuv500: महिंद्रा भारत में नई XUV500 को इस साल के मिड तक लॉन्च कर सकती है। जिसमें 2.0 लीटर mStallion गैसोलीन मोटर का प्रयोग किया जाएगा। बता दें, यह इंजन 190bhp की पावर और 350Nm टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन महिंद्रा का अब तक का सबसे शक्तिशाली पेट्रोल इंजन होगा। जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएगा।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2021 महिंद्रा XUV500 लेवल 1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी (ADAS - एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम), 360 डिग्री कैमरा, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए मर्सिडीज-बेंज से प्रेरित डुअल स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर के लिए एक 3D पैनोरमिक व्यू, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स से लैस होगी।