Move to Jagran APP

Royal Enfield भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नई बाइक, लिस्ट में 350 से लेकर 650 सीसी रेंज शामिल

Royal Enfield के बहुप्रतीक्षित मॉडलों में से एक Guerrilla 450 अगले सप्ताह आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाली है। इसमें वही 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जो लेटेस्ट हिमालयन में पाया जाता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ये क्लासिक 350 से काफी हद तक डिजाइन प्रेरणा लेगी। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Wed, 10 Jul 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
Royal Enfield भारतीय बाजार में कई नए प्रोडक्ट पेश करने के लिए तैयार है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield की ओर से भारतीय बाजार में कई नए प्रोडक्ट पेश किए जाने की तैयारी है। कंपनी आने वाले दिनों में 350 cc, 450 cc और 650 cc सेगमेंट में बाइक्स पेश करेगी। पॉपुलर क्लासिक रेंज को अगले 9 से 12 महीनों में नए मॉडल के साथ अपडेट और एक्सटेंड किया जाएगा, जबकि 450 सीसी और 650 सीसी रेंज को भी और मजबूत किया जाएगा। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450

रॉयल एनफील्ड के बहुप्रतीक्षित मॉडलों में से एक Guerrilla 450 अगले सप्ताह आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाली है। इस नियो-रेट्रो रोडस्टर की कीमत लगभग 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है और यह ट्रायम्फ स्पीड 400 को टक्कर देगी। इसमें वही 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो लेटेस्ट हिमालयन में पाया जाता है और इसे कम से कम दो वेरिएंट में बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें- अब Hyundai की इस SUV को मिलेगा Knight Edition, जानें कब होगी लॉन्‍च

अपडेटेड Royal Enfield Classic 350

क्लासिक 350 में रॉयल एनफील्ड के जे-सीरीज इंजन प्लेटफॉर्म को पेश किया गया है और करीब तीन साल पहले लॉन्च होने के बाद से ही इसे ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। ब्रांड के पोर्टफोलियो में शामिल अन्य 350 सीसी मॉडल की भी अच्छी बिक्री हुई है। इन मॉडलों को निकट भविष्य में मिड-लाइफ अपडेट के लिए निर्धारित किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार क्लासिक 350 आने वाले महीनों में मिड-साइकिल अपडेट पाने वाली पहली बाइक होगी। अपेक्षित सुधारों में नई कलर स्कीम, अपडेट किए गए ग्राफिक्स और अतिरिक्त सुविधाएं शामिल हैं। मौजूदा 349 सीसी SOHC एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन, जो 20 hp से थोड़ा ज्यादा और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, अपरिवर्तित रहेगा।

Royal Enfield Classic 650 Twin

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ये क्लासिक 350 से काफी हद तक डिजाइन प्रेरणा लेगी। मोटरसाइकिल में सिंगल-पीस सीट, स्पोक व्हील, क्रोम केसिंग के साथ राउंड एलईडी हेडलैंप, पायलट लैंप, मिडिल-सेट फुटपेग, अपराइट हैंडलबार और हैलोजन टर्न सिग्नल जैसे एलीमेंट होंगे।

इसे 648 सीसी पैरेलल ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा, जो 47 पीएस की अधिकतम शक्ति और 52 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करेगा। पावरट्रेन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। इस रोडस्टर में एक सबफ्रेम होगा, जो शॉटगन 650 के समान नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- Bajaj Freedom 125 का कौन-सा वेरिएंट आपके लिए सबसे बेहतर? जानिए बेस से लेकर टॉप तक की डिटेल