Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस साल आएगी बाजार में नई SUV की बहार, जानिए किस कंपनी की कौन-सी कारें शामिल

मारुति सुजुकी इस महीने के अंत में जिम्नी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है। इसे पहली बार जनवरी में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। वहीं इस साल कई एसयूवी आने वाली है। चलिए आपको बताते हैं इनमें क्या कौन -कौन सी कारें शामिल है।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 10 May 2023 11:55 AM (IST)
Hero Image
इस साल आएगी बाजार में कई नई SUV की बहार....

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  अगर आप अपने लिए एक नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आने वाले दिनो में एक से बढ़कर एक दमदार कारें लॉन्च होने वाली है। Maruti Suzuki Jimny से Hyundai Exter तक, इन पांच SUVs के इस साल सड़को पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Hyundai Exter, Honda Elevate और Maruti Jimny इस साल भारत में लॉन्च होने वाले तीन नए मॉडल है। वहीं महिंद्रा थार एसयूवी को पांच दरवाजों वाले वेरिएंट के साथ अपडेट करेगी और टाटा अपनी सबसे छोटी एसयूवी पंच का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करेगी।

मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति सुजुकी जिम्नी भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने वाली है, इस कार में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र 25 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। इसमें 1.5-लीटर के-सीरीज इंजन मिलता है। जो  105 hp की पावर और 134 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को पांच -स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इस कार की कीमत 10 से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

हुंडई एक्सटर

कंपनी ने इस कार के लुक का खुलासा कर दिया है। आपको बता दें, Exter भारत में कोरियाई कार निर्माता की लाइनअप में Tucson, Alcazar, Creta और Venue के अलावा पांचवीं SUV होगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग खोल दी है। इसको आप 11 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। Hyundai Exter SUV पांच वेरिएंट में आएगी। ये EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट हैं।इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेगा। पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक सीएनजी ऑप्शन भी मिलेगा।

होंडा एलिवेट

होंडा कार्स 6 जून को कॉम्पैक्ट एसयूवी एलेवेट को पेश करेगी। Honda Elevate SUV को 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है। इसमें  ADAS सुविधा भी मिल सकती है।

महिंद्रा थार 5-द्वार

भारतीय बाजार में थार का क्रेज लोगों में काफी अधिक है। Maruti Suzuki Jimny को चुनौती देने के थार आने वाली है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन आएगा। एसयूवी की लॉन्चिंग इस साल हो सकती है।

टाटा पंच सीएनजी

टाटा मोटर्स इस साल के अंत में इस कार को लॉन्च कर सकती है। इस साल ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया गया था। Tata Motors ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ आएगी। जिसे Altroz iCNG मॉडल में पेश किया गया है।