Upcoming SUV: Nissan की SUV Patrol आ सकती है भारत, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से भारतीय बाजार में दो एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से लग्जरी और दमदार इंजन के साथ नई एसयूवी को लाया जा सकता है। निसान की ओर से किस एसयूवी को लाया जा सकता है। इसे कब तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Nissan की ओर से फिलहाल दो एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन कंपनी की योजना अगले कुछ महीनों के दौरान कई एसयूवी लाने की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में अपनी सबसे दमदार एसयूवी में से एक को भी लॉन्च कर सकती है। इसे किस तरह की खासियत के साथ कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Nissan लाएगी Patrol
निसान की ओर से भारतीय बाजार में लगातार हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में कंपनी ने कुछ समय पहले ही कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Nissan Magnite के Facelift को लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से Nissan Patrol SUV को भी भारत में लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने Nissan लॉन्च करेगी 3 नई एसयूवी, CNG, Hybrid और EV पर भी दी जानकारी
क्या होगी खासियत
Nissan Patrol में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर करती है। इसमें ड्यूल टोन एक्सटीरियर के अलावा सिग्नेचर डबल सी-शेप हेडलाइट्स दी जाती हैं। साथ ही ऑटोमैटिक डोर लॉक-अनलॉक, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 18 इंच अलॉय व्हील्स, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट, एयरबैग, जैसे कई फीचर्स दिए जाते हैं।
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से इस एसयूवी में इंजन के दो विकल्प दिए जाते हैं। जिनमें पहला 3.8 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड और दूसरे विकल्प के तौर पर 3.5 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज इंजन मिलता है। 3.6 लीटर वाले नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से इसे 16 हॉर्स पावर के साथ 386 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं 3.5 लीटर की क्षमता वाले ट्विन टर्बो इंजन से इसे 425 हॉर्स पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंंड स्पॉट इंटरवेशन, क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर भी दिए जाते हैं।