Upcoming SUV / MPV : भारतीय बाजार में महिंद्रा से लेकर टोयोटा लेकर आने वाली हैं अपनी दमदार एसयूवी और एमपीवी
भारतीय बाजार में टोयोटामहिंद्रा एमजी हेक्टर जैसी कई वाहन निर्माता भारत में 5 और 7 सीटर एसयूवी और एमपीवी को लेकर आने की योजना बना रही हैं। कुछ सालों के अंदर ही SUV और MPV गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में SUV और MPV की गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। अगर आप अपने लिए अगले साल तक एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दे महिंद्रा, टोयोटा, एमजी हेक्टर जैसी कंपनियां अगले साल 2024 तक न गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।
Toyota Innova Hycross
उम्मीद ये की जा रही है कि टोयोटा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई कार इनोवा हाई क्रॉस एमपीवी को पेश करने वाली है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के सिल्हूट प्रोफाइल की एक झलक भी पेश की है। आपको बता दे आने वाली एमपीवी ग्लोबल टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी ।
Five-door Force Gurkha
भारतीय बाजार में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी 5-डोर फोर्स गुरखा के मौजूदा 3-डोर मॉडल के समान डिजाइन पर लेकर आ सकती है। ये अनुमान है कि ये 2.6-लीटर कॉमन रेल टर्बो द्वारा संचालित होगी जिसे 5 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं ये एसयूवी अधिकतम 90 bhp पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
Mahindra Bolero Neo Plus
कंपनी जल्द ही इस कार के लॉन्च होने की घोषणा कर सकती है। इस एसयूवी को 7 और 9 सीट लेआउट में पेश किया जा सकता है । ये मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आ सकती है और इसे 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के द्वारा संचालित किया जा सकता है।
Citroen C3-7-seater MPV
भारतीय सड़कों पर इसे हाल के दिनों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 7-सीटर MPV को 16-इंच के पहियों और उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ पेश किया जाएगाॆ। इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही सिट्रोएन सी3 के समान ही रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।