Upcoming Cars in September 2022: नई कार खरीदने का है प्लान, तो पहले जान लें कौन से मॉडल्स होने वाले हैं लॉन्च
Upcoming Cars in September 2022 अगर आप भी इस महीने एक नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो भारत में तीन नए मॉडल्स जल्द लॉन्च होने वाले हैं। इनमें लग्जरी कार से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) तक शामिल हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 12:04 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming Cars in September 2022: सितंबर के महीने में अब तक कई SUVs और कारें लॉन्च हो चुकी हैं। इनमें Hyundai Venue N Line, Mahindra XUV400 और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी गाड़ियां हैं। इन धांसू गाड़ियों के अलावा, अब भी कई मॉडल हैं जिन्हे लॉन्च होना बाकी है। इसलिए अगर आप इस त्योहारी सीजन में एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन अपकमिंग मॉडल्स पर भी एक नजर डाल लें।
Mercedes-Benz EQS 580
लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम मर्सिडीज की नई EQS 580 इलेक्ट्रिक कार का आता है। इसे 30 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, भारत में इसे 1.75 करोड़ रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।पावरट्रेन की बात करें तो इस लग्जरी कार में 7.8 kWh की बैटरी दी गई है जो 770 km की रेंज देने में सक्षम है। यह बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 385 kW की पावर जनरेट करता है और 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने के लिए इस कार को 4.3 सेकेंड का समय लगता है।
Mercedes-Benz EQS 580 भारत में बिकने के लिए हुई पूरी तरह से तैयार, इसी महीने देगी दस्तक
Volvo XC40 facelift
21 सितंबर को ही एक और लग्जरी कार को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। यह वॉल्वो की XC40 फेसलिफ्ट कार है, जिसे मिड-हाइब्रिड इंजन के साथ लाया जा रहा है। इस कार के बारे में कहा जा रहा है कि यह बाजार में पहले से मौजूद C40 SUV से प्रेरित है और इसमें 2.0-लीटर वाला इंजन दिए जा सकता है। अनुमान है कि इसकी कीमत 52 से 55 लाख रुपये के बीच हो सकती है।