Upcoming SUVs in March 2021: मार्च में खरीदने जा रहे हैं SUV तो हो जाइये तैयार, आ रही हैं ये दमदार कार
Upcoming SUVs in March देश में इन दिनों एसयूवी कारों का बोलबाला है कॉम्पैक्ट एसयूवी से लेकर मिड साइज़ एसयूवी तक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। आइये आपको मार्च में लांच होने वाली एसयूवी के बारे में जानकारी देते हैं।
By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Sun, 07 Mar 2021 01:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत कॉम्पैक्ट एसयूवी से लेकर मिड साइज़ एसयूवी कारों का एक बड़ा मार्केट बन गया है। इसके कई कारण हैं पहला तो ये कि यह हैचबैक के मुकाबले साइज़ में बड़ी होती हैं। इसके अलावा इन कारों के इंजन भी ज्यादा पॉवरफुल होते हैं। वहीं देश में इन कारों को पसंद किये जाने का सबसे बड़ा कारण कम प्राइज है। क्योंकि बीते कुछ समय से एसयूवी सेग्मेंट में कंप्टीशन बढ़ने के बाद कई सब फोर मीटर एसयूवी अब हैचबैक कारों के दाम पर मिल रही हैं। जिनमें निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर की कीमत 4.49 के अंदर ही शुरू हो जाती है। आइये आपको बताते हैं आने वाली एसयूवी कारों के बारे में जो मार्च 2021 में भारत में लांच होने वाली हैं।
स्कोडा कुशक: मार्च के महीने में लांच होने वाली कारों की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम Skoda Kushaq का है। कंपनी की यह कार फॉक्सवैगन समूह के भारत में 2.0 प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च होने वाली पहली कार होगी। हाल ही में कुशक के इंटीरियर की झलक देखने को मिली थी। कुशाक के इंटीरियर स्केच में ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ प्रीमियम ड्यूल-टोन व्हाइट और ब्लैक कलर स्कीम दी गई है। इसके डैशबोर्ड में नारंगी हाइलाइट है जो काफी वाइड है। इसके साथ ही ऑरेंज हाइलाइट दरवाजे के हैंडल के आसपास और यहां तक कि नीचे केंद्रीय कंसोल पर गियरबॉक्स और स्विचगियर के आसपास भी दिखाई दे रही है। यह कार MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। जिसे कंपनी 2 इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है। इसमें 110bhp की पावर के साथ 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 147bhp की पावर के साथ 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG मिलने की संभावना है। यह कार भारत में 18 मार्च को पेश की जाएगी।
फॉक्सवैगन टिगुआन: इस लिस्ट में दूसरा नाम फॉक्सवैगन की तरफ से आने वाली 5 सीटर Tiguan का है। इसे कही बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया कि कंपनी की इस कार को मार्च में लांच किया जाएगा। इंटीरियर की बात करें तो 2021 VW Tiguan नए स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शंस के लिए एक टच मॉड्यूल और फ्रंट हीट सीट्स, रियर विंडो डिफ्रॉस्ट जैसे कार्यों और एसी मेन्यू खोलने के लिए टच बटन के साथ आएगा। Tiguan फेसलिफ्ट में एक नया 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो 190PS के अधिकतम पावर आउटपुट और 320Nm के पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। यह मॉडल 4 व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। एसयूवी के बेस वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है जो 147bhp और 250Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा। VW Tiguan में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक स्टैंडर्ड के रूप में दिया जाएगा, जबकि 1.5L के पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।
फोर्ड इकोस्पोर्ट एसई: मार्च में आने वाली नई एसयूवी कारों की बात करें तो इसमें फोर्ड की तरफ से आने वाली Ecosport के SE वेरिएंट का नाम भी शामिल है। हाल ही में इकोस्पोर्ट SE फोर्ड के शोरूम पर स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस पॉपुलर एसयूवी के नए ट्रिम को मार्च में ही लांच करेगी। इकोस्पोर्ट के नए वेरिएंट के टेलगेट से स्पेयर व्हील को हटाने के साथ-साथ कुछ छोटे-मोटे बदलाव के साथ लांच किया जाएगा। इसके अलावा रेग्यूलर एसयूवी के साइज़ से लेकर पावर तक में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इको स्पोर्ट के SE ट्रिम की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन देखने को मिलेगा जो जो 100bhp की पावर और 215nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन को स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं पेट्रोल में यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है, जो कि इसके रेग्यूलर मॉडल की तरह ही 122bhp की पावर और 149nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।